
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निशांतपुर क्षेत्र में एक युवती के साथ तीन साल तक यौन शोषण का मामला सामने आया है।युवती 24 साल की है और उसका आरोप है कि शुभम भारती ने उसके साथ तीन साल तक यौन शोषण किया। युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी शुभम भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवती का कहना है कि शुभम ने तीन साल पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती की थी। जब उसने विरोध किया और अपने परिजनों या पुलिस में शिकायत की बात कही तो शुभम ने उस समय उसे शादी का वादा करके चुप करवा दिया। इस दौरान, शुभम ने लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
हाल ही में जब युवती ने सादी के लिए दबाव डाला तो शुभम ने शादी करने से इनकार कर दिया। यही नहीं आरोप है कि शुभम ने उसके साथ मारपीट भी की और संपर्क तोड़ लिया। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मामला दर्ज किया और शुभम भारती नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक निजी कंपनी में काम करता है।