
कटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन
Abhishek Bachchan Katrina Kaif Film: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने 25 साल के एक्टिंग करियर में अब तक कई फिल्में की हैं और उनकी जोड़ी कई एक्ट्रेसेस के साथ बनी है. जहां अपनी वाइफ ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक ने करीब आधा दर्जन फिल्मों में काम किया तो वहीं वो बड़े पर्दे पर कटरीना कैफ के साथ भी अभिषेक नजर आ चुके हैं. 20 साल पहले आई एक पिक्चर में कटरीना ने अभिषेक की गर्लफ्रेंड का रोल किया था.
अभिषेक बच्चन ने अपना डेब्यू साल 2000 की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से किया था. वहीं कटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपना आगाज साल 2003 की पिक्चर ‘बूम’ से किया था. दोनों ही कलाकारों को करियर की शुरुआत में ही साथ काम करने का मौका मिल गया था. आइए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी थी और उसका बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ था?
इस फिल्म में अभिषेक की गर्लफ्रेंड थीं कटरीना
अभिषेक और कटरीना की वो 20 साल पुरानी फिल्म है ‘सरकार’. इसमें दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सरकार नाम के एक गैंगस्टर का रोल प्ले किया था. जूनियर बच्चन फिल्म में गैंगस्टर के बेटे शंकर के रोल में थे. वहीं कटरीना ने अभिषेक की गर्लफ्रेंड पूजा का रोल निभाया था. सरकार का हिस्सा रवि काले, तनिषा मुखर्जी, अनुपम खेर, सुप्रिया पाठक और के. के. मेनन जैसे कलाकार भी थे.
बॉक्स ऑफिस पर किया था कमाल
सरकार ने सिनेमाघरों में 1 जुलाई 2005 को दस्तक दी थी. इस फिल्म का डायरेक्शन रामगोपाल वर्मा ने किया था. फिल्म को मेकर्स ने 13 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. वहीं पिक्चर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. जबकि वर्ल्डवाइड इसने 38 करोड़ रुपये बटोरे थे. इस हिसाब से सरकार बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई थी.
अभिषेक-कटरीना का वर्कफ्रंट
अभिषेक बच्चन को हाल ही में फिल्म ‘कालीधर लापता’ में देखा गया था. ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अब वो फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें लीड रोल शाहरुख खान दिखाई देंगे. कटरीना की बात करें तो एक्ट्रेस लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं. वो पिछली बार फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आई थीं. हालांकि ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.