BJP नेता की यमुना में डूबने से मौत… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने CM रेखा गुप्ता से पूछे सवाल

BJP नेता की यमुना में डूबने से मौत... AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने  CM रेखा गुप्ता से पूछे सवाल

सौरभ भारद्वाज

पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके से शनिवार (5 अक्टूबर) को एक दर्दनाक हादसे में बीजेपी नेता की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता कुलदीप नैलवाल मछलियों को दाना खिला रहे थे इसी दौरा उनका पैर फिसल गया और वो यमुना में गहरे पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं इस मुद्दे पर अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.

AAP ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता द्वारा यमुना में डूबे बीजेपी नेता को बचाने को लेकर कोई खास गंभीर प्रयास नहीं किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि महरौली में जिस जगह यमुना में सीएम रेखा और मंत्री प्रवेश वर्मा नौका यात्रा कर रहे थे, उसी दौरान वहां बीजेपी के मंडल प्रभारी कुलदीप नैलवाल पानी में डूब गए, लेकिन NDRF ने उन्हें बचाने या खोजने की जहमत नहीं उठाई बल्कि NDRF सीएम की आगवानी में लगी रही. AAP नेता ने सीएम से पूछी कि क्या सीएम की फोटो-ऑप एक आदमी की जान से बड़ी है.

‘मुना में प्रदूषण कम नहीं हुआ तो किस बात का इवेंट?’

सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें एक वीडियो में सीएम रेखा गुप्ता मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ नौका यात्रा करती हुईं दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरे वीडियो में ग्रामीण हैं जो बीजेपी नेता के डूबने की सूचना पर यमुना किनारे एकत्र हुए हैं. . AAP नेता कहा कि जहां मंत्री परवेश वर्मा ने फोटो -ऑप किया, वहां महरौली में आदमी की लाश तक नहीं मिली. उन्होंने सवाल किया कि जब यमुना में प्रदूषण कम नहीं हुआ तो किस बात का इवेंट?.

‘सीएम का काम सिर्फ वीडियो बनाना ही रह गया है ?’

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधते हुए सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया कि सीएम का काम सिर्फ वीडियो बनाना ही रह गया है ? .पूरा दिन रील बनाने वाली सीएम फाइल कब देखती हैं? रोज झाड़ू लगाकर वीडियो बनाया जाता है, मगर दिल्ली में जगह जगह कूड़ा पड़ा है.

AAP विधायक का सीएम पर तीखा हमला

वहीं आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और विधायक संजीव झा ने भी दिल्ली सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने यमुना में डूबे व्यक्ति को बचाने का महज दिखावा कर रही बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कहा ‘यमुना घाट पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वर्तमान मंडल प्रभारी कुलदीप नैलवाल यमुना में डूब गए. उसी समय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उसी घाट से नौका यात्रा करते हुए गुजरीं, लेकिन NDRF की टीम मुख्यमंत्री की अगवानी में व्यस्त रही और डूबते व्यक्ति को बचाने कोई नहीं पहुंचा’.

‘सरकार के लिए जनसेवा नहीं, दिखावा प्राथमिकता है’

संजीव झा ने आगे कहा कि 6 घंटे तक इंतजार के बाद भी सरकारी मदद नहीं आई और आखिरकार पैसे देकर निजी गोताखोरों से शव को बाहर निकलवाया गया. उन्होंने कहा कि सोचने वाली बात ये है कि जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा और स्वागत में तैनात टीमें जनता को बचाने की बजाय फोटो-ऑप में लगी रहें, तो आम आदमी की जान की कीमत क्या रह जाती है?. झा ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि इस सरकार के लिए जनसेवा नहीं, दिखावा प्राथमिकता बन चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार जवाब दे कि क्या मुख्यमंत्री की अगवानी एक व्यक्ति की जान से ज्यादा कीमती थी?.

इधर इस घटना का वीडियो जारी कर मौके पर मौजूद एक शख्स ने कहा कि कोई व्यक्ति नदी में डूब रहा हो, तो क्या बचाने के लिए सीढ़ी लाते हैं? क्या सिर्फ कच्छा पहने गोताखोर बिना उपकरण के कूद पड़ते हैं?. उन्होंने कहा कि यमुना में डूबे कुलदीप नैनवाल की बॉडी सर्च ऑपरेशन के नाम पर मजाक हुआ. शख्स ने कहा कि सुबह 7 बजे कुलदीप नैनवाल के डूबने की खबर मिली, लेकिन 11 बजे तक ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ प्रशिक्षित गोताखोर नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और चली गई. एक नाव नदी के ऊपर घूम रही है, लेकिन नीचे डूबे व्यक्ति को ढूंढने का क्या फायदा?.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *