मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Aamir Khan की एक्स गर्लफ्रेंड, फ्लाइट में अचानक पड़ा दौरा

Aamir Khan : बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर  काफी चर्चा में है। वह अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रहे है। वैसे रिश्तों के मामले में आमिर अक्सर ही चर्चा में रहते है।

दो शादियां करने और कई गर्लफ्रेंड्स रहने के बाद आमिर (Aamir Khan) अब तीसरे साथी के साथ रह रहे है। इसी बीच आमिर की एक्स गर्लफ्रेंड ने एक खुलासा कर दिया है। जो उसकी बीमारी से सम्बन्धित है।

Aamir Khan की एक्स गर्लफ्रेंड को पड़ता है मिर्गी का दौरा

मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Aamir Khan की एक्स गर्लफ्रेंड, फ्लाइट में अचानक पड़ा दौरा

आमिर (Aamir Khan) के साथ दंगल और ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान जैसी मूवी में काम कर चुकी फातिमा सना शेख ने खुद को लेकर चौकाने वाला खुलासा कर दिया है। आमिर के साथ कथित रिश्ते में रही फातिमा ने बताया कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते रहते है।

एक इंटरव्यू में आमिर की गर्लफ्रेंड रही फातिमा ने बताया कि फिल्म दंगल की शूटिंग के दौरान उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला। उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में कुछ दिनों तक तो वह इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पाईं कि उन्हें मिर्गी जैसी बीमारी हो सकती है।

मिर्गी से दूर रहने के लिए लेती थी हाई डोज

Aamir Khan

इतना ही नहीं फातिमा को ये भी डर लगा रहता था कि सेट पर अचानक उन्हें मिर्गी का दौरा ना पड़ जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को मिर्गी के बारे में जानकारी नहीं है। फातिमा ने आगे कहा कि,

“मैं पहले से ही एक दवा ले रही थी और मुझे उसके ऊपर एक और दवा दे दी गई। मिर्गी में दवा एक साथ नहीं दी जाती बल्कि एक को बंद करना पड़ता है और दूसरी को शुरू करना पड़ता है। लेकिन मुझे बहुत हैवी डोज दी गई और मैं पूरी तरह नशे में थी।”

मिर्गी की वजह से रोकनी पड़ी थी शूटिंग

Aamir Khan

फातिमा मिर्गी जैसी बीमारी के समय एक साथ दो फिल्मों सैम बहादुर और धक धक की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने कहा, “मुझे शूटिंग रोकनी पड़ी। एक दिन किसी ने मुझे फोन करके शूटिंग के लिए कहा और मैं वहीं रोने लगी, क्योंकि मैं बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही थी। मेरा शरीर थक गया था और मैं पूरी तरीके से टूट गई थी।”

फातिमा बना थी आमिर के तलाक की वजह

Aamir Khan

आपको बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) और फातिमा सना शेख के बीच रिश्तों ओ लेकर काफी चर्चा रही है। यहाँ तक भी कहा गया कि आमिर और किरण का तलाक भी इस वजह से हुआ था। क्योंकि आमिर और फातिमा के बीच नजदीकियां काफी बढ़ चुकी थी।

लेकिन ना तो आमिर ने इसे कबूला और ना ही फातिमा ने इस बारे में कभी सफाई दी। हालांकि अब आमिर (Aamir Khan) फातिमा से ब्रेकअप करके अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी के साथ नजर आते है।