मेरठ में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, तीन बार की फायरिंग… मौत का लाइव वीडियो वायरल – Khabar Monkey

मेरठ में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, तीन बार की फायरिंग... मौत का लाइव वीडियो वायरल

मेरठ हत्याकांड.

मेरठ में 1 अक्टूबर की सुबह लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नरहाड़ा गांव के बाहर खेत में ट्यूबवेल के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था. युवक के सिर और शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के राधना वाली गली में रहने वाले आदिल (25) उर्फ रेहान के रूप में हुई.

युवक पैठ में कपड़ा बेचने वाला है और उसके सिर में गोली मारी गई थी. बताया जा रहा है कि पुलिस को आसपास तीन खोखे भी मिले. अब इस मामले में रेहान को गोली मारते हुए एक युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि, Tv9 भारतवर्ष इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. बताया जा रहा है कि गोली मारता दिख रहा युवक मृतक का दोस्त जुलकमर है. उस पर रेहान की हत्या का आरोप लगा है.

इस वायरल वीडियो ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है, क्योंकि इससे साफ होता है कि घटना के वक्त वहां एक तीसरा शख्स भी मौजूद रहा होगा, जिसने फोटो /वीडियो बनाया होगा हालांकि, अभी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

मामला मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नरहाड़ा गांव का है. यहां बुधवार सुबह जंगल में एक ट्यूब वैल के पास चकरोड के किनारे एक युवक का गोली लगा शव पड़ा मिला. शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी. जिसके बाद शव की पहचान आदिल उर्फ रेहान के रूप में हुई जो की लिसाड़ी गेट का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि कुछ युवक आदिल को बहाने से अपने साथ लोहिया नगर क्षेत्र में ले गए. आरोप है कि यहां ट्यूबवेल पर ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

आरोपियों में जरा सा भी खौफ नहीं दिखा

हैरत की बात है कि इस मामले में गोली मारते हुए एक वीडियो भी सामने आया है. आरोपियों में इस हत्या को अंजाम देते हुए जरा सा कभी खौफ नहीं दिखा. वायरल वीडियो में युवक नीचे पड़े आदिल को पिस्तौल से एक के बाद एक कई गोली मारता हुआ दिखाई दिया. गोली मारने वाला आरोपी जुलकमर बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से जुटाए गए सबूतों और वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो की जांच की जा रही है. हालांकि, अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

पुलिस की दो टीमें कर रहीं मामले की जांच

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- पुलिस की दो टीमें मामले की जांच कर रही हैं. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही हैं. लोगों से पूछताछ की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *