अरब से आया मुस्लिम युवक बोला – प्रेमानंद महाराज ही बताएंगे सच्चा रास्ता, 2 अरब मुसलमान मानेंगे उनकी बातें!”

सोशल मीडिया पर बीते कुछ समय से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुद को अरब से आया मुस्लिम युवक बताने वाला एक व्यक्ति नजर आता है। यह युवक भारत के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के बाद अपने बयान से न केवल वहां मौजूद भक्तों को बल्कि पूरे देश और दुनिया को भी चौंका देता है। वीडियो में वह खुलकर कहता नजर आता है कि, “जो बातें प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं, वही बातें हमारे पैगंबर साहब ने भी कही हैं।” उसके मुताबिक इस्लाम की कई मूल शिक्षाएं सीधे तौर पर सनातन धर्म के सिद्धांतों से मेल खाती हैं, और इस समानता को आज की दुनिया को समझने की ज़रूरत है।

इस मुलाकात में युवक ने आगे दावा किया कि इस्लाम में मौजूद कई मूल्य और आदर्श वास्तव में सनातन धर्म से ही आए हैं। उसने जोर देते हुए कहा कि अगर दुनिया के सामने सही तरीके से इन बातों को रखा जाए, तो लगभग 2 अरब मुसलमान भी प्रेमानंद जी की शिक्षाओं पर विश्वास करेंगे। युवक ने यहां तक कहा कि रामायण और भगवद गीता में जिन नैतिक सिद्धांतों और मानवीय मूल्यों का उल्लेख है, वही विचार कुरान में भी अलग-अलग रूप में मिलते हैं। दोनों धर्मग्रंथ आखिरकार इंसान को सच्चाई, अच्छाई और मानवता की ओर ले जाने का संदेश ही देते हैं।

युवक ने प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों की खुलकर तारीफ की और कहा कि उनकी वाणी सिर्फ धार्मिक प्रवचन तक सीमित नहीं है, बल्कि आज की बिगड़ती हुई पीढ़ी को बेहयाई और गंदगी से निकालकर मर्यादा, नैतिकता और सम्मान की ओर ले जाती है। उसकी नज़र में महाराज की शिक्षाएं आज के समाज में खोई हुई इंसानियत को दोबारा हासिल करने का एकमात्र रास्ता हैं। यही वजह है कि उसने खुले मंच से प्रेमानंद जी महाराज का समर्थन करते हुए कहा कि अगर इंसानों को शांति, सच्चाई और अच्छाई की तलाश है, तो उनकी बातों पर अमल करना ही सही रास्ता है।

इस वायरल वीडियो में युवक ने न सिर्फ सनातन धर्म और इस्लाम की साझी शिक्षाओं पर जोर दिया, बल्कि प्रेमानंद महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली मॉडल मानवी तनेजा को भी आड़े हाथों लिया। उसने बेहद कड़े शब्दों में कहा कि इस तरह की बेहूदा बातों से किसी धर्म और संस्कृति का अपमान करना शर्मनाक है। यहाँ तक कि उसने तनेजा पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए पूछा कि क्या तुमने कभी अपनी मां से यह सवाल किया कि “तुम कितनी टेस्ट-ड्राइव के बाद पैदा हुई थी?” युवक का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, क्योंकि उसने साफ कहा कि आधुनिक समाज को गंदगी और अश्लीलता छोड़कर भारतीय संस्कृति का सम्मान करना चाहिए और धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।

धार्मिक विशेषज्ञों की नज़र में यह पूरा वाकया अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके अनुसार युवक का बयान इस बात का बड़ा उदाहरण है कि अलग-अलग धर्मों की जड़ें भले ही अलग दिखाई दें, लेकिन उनके मूल मूल्य इंसानियत, सत्य और नैतिकता से जुड़े हैं। यही साझा आधार समाज को जोड़ सकता है और धर्मों के बीच आपसी सम्मान और समझ को मजबूत कर सकता है। यही वजह है कि यह वीडियो सिर्फ एक साधारण बयान भर नहीं, बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक संवाद और चर्चा का विषय बन चुका है।