न्यूयॉर्क पहुंचा भारतीय सांसदों का दल, UN में रखेंगे भारत का पक्ष, किस पार्टी के किस सदस्य का है नाम

संयुक्त राष्ट्र महासभा की 80 वीं बैठक के लिए भारतीय सांसदों का एक मल्टी पार्टी डेलिगेशन न्यूयॉर्क पहुंच चुका है. इस समूह का नेतृत्व बीजेपी सांसद पी पी चौधरी कर रहे हैं. यह समुह 14 अक्टूबर तक न्यूयॉर्क में रहेगा.

चौधरी के नेतृत्व वाले डेलिगेशन में भाजपा के अनिल बलूनी, निशिकांत दुबे और उज्ज्वल निकम, कांग्रेस के विवेक तन्खा और कुमारी शैलजा, समाजवादी पार्टी के राजीव राय और आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन समेत अन्य शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में कुल 15 सांसद शामिल हैं.

सांसद पुरंदेश्वरी ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र महासभा एक अहम मंच है जहां सदस्य देश शांति और सुरक्षा से लेकर मानवाधिकार, विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जैसे प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आते हैं. मैं अपने राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और विश्व मंच पर इन महत्वपूर्ण विचार-विमर्शों में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.”

विश्व में उठेगी भारतीय लोकतंत्र की आवाज?

आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक गैर-आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल सांसदों को संयुक्त राष्ट्र के सत्रों में हिस्सा लेने, भारत के स्थायी मिशन के साथ बातचीत करने और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भारत की लोकतांत्रिक आवाज उठाने का अवसर प्रदान करता है. यह पहल भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका और संसदीय कूटनीति को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है.

समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा कि अनौपचारिक प्रतिनिधिमंडल में कई राजनीतिक दलों के सदस्य शामिल हैं, जो भारत की संसदीय विविधता का संतुलित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करता है.

न्यूयार्क क्यों पहुंचे भारतीय सांसद?

ये सभी सांसद भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) भेजे गए हैं. बता दें, UNGA संयुक्त राष्ट्र के अहम फैसले लेने वाली बॉडी है, जिसमें सभी 193 सदस्य देशों की समान भागीदारी होते हैं.

यहां वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होती है, प्रस्ताव पारित किए जाते है और विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने वाली अलग-अलग बॉडी की देखरेख भी UNGA करता है. भारत का संयुक्त राष्ट्र महासभा में संसदीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का एक लंबा इतिहास रहा है, जो 2004 में बंद हो गया था. अतीत में, लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने इस मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *