हरमनप्रीत कौर की प्रतिमा, तेंदुलकर, धोनी और विराट के साथ म्यूजियम में दिखेगी महिला कप्तान की भी झलक


जयपुर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जयपुर में स्टेच्यू लगने वाला है। यह स्टेच्यू नाहरगढ़ किले में स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में लगाया जाएगा। म्यूजियम के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि हरमनप्रीत कौर महिला सशक्तीकरण और आत्मविश्वास की प्रतीक है। उनके कुशल नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हरमनप्रीत ना केवल भारतीय टीम की कप्तान हैं बल्कि वे देश के करोड़ों युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं।

नेतृत्व की मिसाल हैं हरमनप्रीत कौर
श्रीवास्तव का कहना है कि हरमनप्रीत का स्टेच्यू लगाने के पीछे उनका उद्देश्य केवल सेलिब्रिटीज का स्टेच्यू बनाना नहीं है बल्कि उन्होंने देश के करोड़ों युवाओं के लिए नेतृत्व की मिसाल पेश की है। उनकी यह दृढ़ता ना केवल युवाओं के लिए बल्कि सभी के लिए प्रेरणादायक है। इस वजह से उनका वैक्स स्टेच्यू तैयार करके म्यूजियम में लगाया जाएगा। श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्स स्टेच्यू बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। अगले साल 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर स्टेच्यू का अनावरण किया जाएगा।

हरमनप्रीत के नेतृत्व में महिला टीम ने जीता विश्वकप
हाल ही में हुए महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रविवार 2 नवंबर को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीता था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले भारतीय टीम ने फाइनल में जगह जरूर बनाई लेकिन वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी थी। अब हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम ने बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया। भारतीय टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका सिंह ठाकुर टीम में शामिल थीं।

तेंदुलकर, धोनी और विराट कोहली की प्रतिमाएं लगी हैं म्यूजियम में
जयपुर के नाहरगढ़ स्थित वैक्स म्यूजियम में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों की वैक्स प्रतिमाएं लगी हुई है। इनमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के स्टेच्यू शामिल है। अब हरमनप्रीत कौर का वैक्स स्टेच्यू भी तैयार होकर स्थापित होने वाला है। क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा कल्पना चावला, साइना नेहवाल, मदर टेरेसा, राजमाता गायत्री देवी और हाड़ी रानी जैसी ख्याति प्राप्त महिलाओं के स्टेच्यू भी स्थापित हैं। इस म्यूजियम में करीब 45 वैक्स प्रतिमाएं लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *