Neem karoli baba teachings happy and wealthy life “ >.

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः नीम करोली बाबा को आप सभी जानते हैं इन्हें परिचय की जरूरत नहीं है। नीम करोली बाबा माॅडर्न इंडिया के क असाधारण संत है जिनमें लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है। इनकी फोटो के दर्शन मात्र से ही लोगों में शांति और सुख की अनुभूति होती है तो आज हम आपको नीम करोली बाबा की शिक्षाएं बता रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकती है साथ ही सुख शांति भी जीवन में बनी रहेगी, तो आइए जानते हैं। 

Neem karoli baba teachings happy and wealthy life

नीम करोली बाबा की अनमोल सीख
नीम करोली बाबा का मानना है कि प्रेम ही भगवान है अपने भीतर और दूसरों के भीतर भगवान को देखो। वे सिखाते थे कि सच्चा प्रेम और निस्वार्थ करुणा हर परेशानी का हल है। इसलिए व्यक्ति को सभी के साथ समान भाव से पेशा आना चाहिए साथ ही उनके प्रति प्रेम का अनुभव भी करना चाहिए।

Neem karoli baba teachings happy and wealthy life

इसके अलावा करोली बाबा कहते हैं कि सेवा ही सच्ची भक्ति है। दूसरों की सेवा करना भगवान की सेवा करने के समान होता है किसी भी जीव की मदद निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए क्योंकि यह सच्ची पूजा है। ऐसे में दूसरों की सेवा करें और ईश्वर को प्राप्त करें। 

Neem karoli baba teachings happy and wealthy life

करोली बाबा के अनुसार जीवन में सत्य का मार्ग अपनाना और सरल रहना आध्यात्मिक उन्नति का मूलमंत्र है। उनका मानना है कि मनुष्य को साधारण रहना चाहिए और जो भी कार्य करें उसमें ईमानदारी और सत्य होना चाहिए। इससे धन में वृद्धि होती है साथ ही परिवार भी खुशहाल रहता है। 

Neem karoli baba teachings happy and wealthy life

Share this story