डिनर के कितने देर बाद सही है वॉक करना? जानें इसे करने से बॉडी में कैसे होते हैं बदलाव ˌ

How long after dinner is it right to walk? Know how doing this changes the bodyHow long after dinner is it right to walk? Know how doing this changes the body
How long after dinner is it right to walk? Know how doing this changes the body

इस खबर को शेयर करें

Latest posts by Sapna Rani (see all)

Walk After Dinner Benefits: डिनर के बाद वॉक करना एक अच्छी आदत है. लेकिन यह बेहद जरूरी है कि डिनर के कुछ समय बाद वॉक किया जाए. कई बार डिनर के तुरंत बाद वॉक करने से डाइजेशन में परेशान हो जाता है.

डिनर के इतने समय बाद करें वॉक
डिनर के बाद वॉक करने का सही समय लगभग 30 मिनट से 1 घंटा है. इस समय में आप आसानी से हल्की वॉक कर सकते हैं, जिससे आपको डाइजेशन में मदद मिलती है और शरीर पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता. अगर आपने भारी खाना खाजा है, तो कम से कम 1 घंटे का इंतजार करना बेहतर रहेगा, क्योंकि तुरंत वॉक करने से डाइजेशन में परेशानी हो सकती है. इस खबर में हम आपको डिनर के बाद वॉक करने के फायदे बताएंगे.

बेहतर डाइजेशन
हल्की वॉक डाइजेशन सिस्टम को बेहतर बनाती है और खाना पचाने में मदद करती है. इससे पेट में भारीपन और गैस की समस्या कम होती है.

ब्लड शुगर
डिनर के बाद हल्की वॉक करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है, खासकर उन लोगों के लिए जिनमें डायबिटीज की समस्या हो.

वेट लॉस
डिनर के बाद वॉक करने से कैलोरी बर्न होती है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. यह फैट को जलाने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मददगार है.

स्ट्रेस और चिंता कम करना
वॉक करने से मेंटल हेल्थ पर भी अच्छा असर पड़ता है. यह स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है, जिससे आपको बेहतर नींद आती है.