IPL 2025 से 5 दिन पहले बिकी ये बड़ी टीम, अब ये कंपनी बनी फ्रेंचाइजी की मालिक “ • ˌ

IPL 2025 से 5 दिन पहले बिकी ये बड़ी टीम, अब ये कंपनी बनी फ्रेंचाइजी की मालिक

गुजरात और लखनऊ IPL की सबसे नई टीमें हैं.Image Credit source: PTI

आईपीएल 2025 सीजन अब कुछ ही दिन दूर है लेकिन इससे ठीक पहले एक बड़ी खबर आई है. टूर्नामेंट का 18वां सीजन शुरू होने से ठीक 5 दिन पहले लीग की एक बड़ी टीम बिक गई है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस को नई कंपनी ने खरीद लिया है. गुजरात के मशहूर टॉरेन्ट ग्रुप ने सोमवार 17 मार्च को गुजरात टाइटंस का अधिग्रहण पूरा कर लिया. गुजरात टाइटंस 2021 में आईपीएल में शामिल हुई थी. तब सीवीसी कैपिटल्स ने इसे 5600 करोड़ रुपये में खरीदा था. गुजरात ने 2022 में अपने पहले ही सीजन में खिताब भी जीता था.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि टॉरेन्ट ग्रुप ने सोमवार को फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण पूरा होने का ऐलान किया. अहमदाबाद स्थिति टॉरेन्ट ग्रुप पावर और फार्मा क्षेत्र में भारत की दिग्गज कंपनियों में शुमार है. हालांकि, इस कंपनी ने फ्रेंचाइजी में पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी नहीं खरीदी है. रिपोर्ट के मुताबिक, सीवीसी कैपिटल्स की सब्सिडी आइरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस फ्रेंचाइजी को चला रही थी. अब टॉरेन्ट ग्रुप ने उसका 67 फीसदी हिस्सा खरीदकर फ्रेंचाइजी पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. सीवीसी कैपिटल्स के पास अभी भी 33 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी.

(खबर अपडेट हो रही है)