IPL 2025 से पहले चैंपियन KKR को लगा जोर का झटका, सबसे तेज भारतीय बॉलर टूर्नामेंट से बाहर “ • ˌ

IPL 2025 से पहले चैंपियन KKR को लगा जोर का झटका, सबसे तेज भारतीय बॉलर टूर्नामेंट से बाहर

उमरान मलिक इस बार IPL में अपनी रफ्तार का कहर बरपाते नहीं दिखेंगे.Image Credit source: PTI

IPL 2025 सीजन अभी शुरू हुआ भी नहीं है और तेज गेंदबाजों के लिए आफत शुरू हो गई है. पहले ही जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, जॉश हेजलवुड जैसे स्टार गेंदबाजों के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहने की आशंका जताई जा रही है. अब एक तूफानी बॉलर तो टूर्नामेंट से बाहर ही हो गया है. टूर्नामेंट शुरू होने से 6 दिन पहले ही मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका लगा है क्योंकि आईपीएल इतिहास के सबसे तेज भारतीय बॉलर उमरान मलिक इस सीजन से बाहर हो गए हैं. उमरान कई दिनों से चोट से जूझ रहे हैं लेकिन वक्त पर टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं हो पाए.

इंडियन प्रीमियर लीग की ओर से रविवार 16 मार्च को एक प्रेस रिलीज के जरिए ये जानकारी दी गई. IPL की रिलीज में बताया गया है कि चोट के कारण कोलकाता के ये तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उमरान पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे लेकिन इसी बार मेगा ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि उमरान चैंपियन टीम के साथ अपना पहला सीजन ही नहीं खेल सके और चोट के कारण बाहर हो गए. हालांकि, ये फिलहाल साफ नहीं है कि उमरान को कौन सी चोट लगी है.

IPL में सबसे तेज भारतीय बॉलर

जम्मू-कश्मीर से आने वाले उमरान मलिक ने कुछ सीजन पहले अपनी तूफानी रफ्तार से आईपीएल में तहलका मचा दिया था. उन्होंने IPL में लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा (kmph) से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया, क्योंकि पहली बार किसी भारतीय पेसर को ऐसे बॉलिंग करते हुए देखा जा रहा था. यहां तक कि उमरान ने आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद, 157 kmph, भी डाली और इस लीग में भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए थे. मयंक यादव उनका ये रिकॉर्ड तोड़ने के करीब आए थे लेकिन इस सीजन में उनके खेलने पर भी संदेह बना हुआ है.

KKR ने इस खिलाड़ी को साइन किया

जहां उमरान को झटका लगा है, वहीं उनकी इस चोट ने दू सरे खिलाड़ी के लिए दरवाजे खोले हैं. कोलकाता ने उमरान की जगह लेने के लिए बाएं हाथ के भारतीय पेसर चेतन साकरिया को साइन किया है. साकरिया को उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में साइन किया गया है. खास बात ये है कि साकरिया पिछले सीजन में भी कोलकाता का हिस्सा थे, मगर टीम की खिताबी जीत के सफर में उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला था. इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था और फिर मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. मगर अब उमरान की चोट से उन्हें नया मौका मिला है.