

इस खबर को शेयर करें
Rohit Sharma Test Captain: भारतीय टीम ने 13 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में परचम लहराया है. इससे रोहित शर्मा की वाहवाही तो हो ही रही है, साथ ही उनकी कप्तानी सुरक्षित रहने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. IPL 2025 के चार सप्ताह बाद ही टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. चैंपियंस ट्रॉफी की लीडरशिप को देखने के बाद रोहित शर्मा 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं. क्या ऐसा हो सकता है? यह अब भी बड़ा सवाल बना हुआ है क्योंकि रोहित को कप्तान बनाए रखने पर चयनकर्ताओं ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.
एनबीटी में छपी एक रिपोर्ट अनुसार टीम इंडिया के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा एकमात्र पसंद हों, इस पर चयन समिति के बीच सहमति नहीं बन पाई है. रोहित का व्हाइट बॉल क्रिकेट में व्यक्तिगत रिकॉर्ड बहुत बढ़िया रहा है और उनकी कप्तानी में भारत ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार 3 ICC फाइनल खेले हैं. मगर टेस्ट क्रिकेट में शायद रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में पड़ती दिख रही है.
टेस्ट में जीरो रोहित शर्मा?
पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड ऐसा पहला देश बना था, जिसने क्रिकेट इतिहास में भारत को उसी के घर पर आकर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो. उसके बाद रोहित शर्मा के पास मौका था कि वो भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिताकर खुद को एक बढ़िया कप्तान साबित करें. मगर वहां भी टीम इंडिया को 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी, नतीजन भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गया था.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-2025 चक्र में भारत को 9 जीत के मुकाबले 8 हार झेलनी पड़ी थीं. रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच से खुद को बाहर रख चौंकाने वाला निर्णय लिया था. उनका कहना था कि कई सारे खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हों तो यह टीम के हित में नहीं है.