
IPL 2025 से पहले क्यों भड़के विराट कोहली? (Photo: PTI)
विराट कोहली मौजूदा समय में क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार हैं. वो कहीं भी जाएं, उन्हें देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुटी रहती है. इसलिए आईपीएल या टीम इंडिया के किसी सीरीज के दौरान ब्रॉडकास्टर उनकी इसी लोकप्रियता का फायदा उठाते हैं. वो उनके पिछले मुकाबलों की हाइलाइट्स के अलावा उनकी पुरानी आदतों और पसंदीदा खाने को दिखाने के लिए अलग शो बना देते हैं. अब इसे लेकर विराट कोहली भड़क गए हैं. उन्होंने इसका विरोध किया है और चेतावनी देते हुए सीधे शब्दों में इस तरह की चीजों को दिखाने से मना किया है. कोहली का मानना है कि क्रिकेट के मैच के दौरान ये नहीं होना चाहिए. उनके ब्रेकफास्ट, लंच और छोले भटूरे खाने की पसंदीदा चीजों को दिखाने की बजाय दर्शकों को खेल या एथलीट्स के बारे में ज्यादा जानकारी देनी चाहिए.
ब्रॉडकास्टर्स को दी चेतावनी
आईपीएल शुरू होने वाला है. ऐसे में करीब 2 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान ब्रॉडकास्टर्स के लिए विराट कोहली जैसे बड़े स्टार के दम पर कमाई करने का अच्छा मौका होगा. लेकिन कोहली ने अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक इवेंट के दौरान पहले ही चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा, ‘एक ब्रॉडकास्ट शो के दौरान खेल के बारे में बात होनी चाहिए, न कि कल दोपहर के भोजन में मैंने क्या खाया या दिल्ली में मेरे पसंदीदा छोले-भटूरे की जगह कौन सी है. क्रिकेट के मैच में ये नहीं होना चाहिए. इसके बजाय आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि एक खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहा है.’
कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में कहा, ‘हम भारत को स्पोर्ट्स में आगे बढ़ाने वाला देश बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारे पास एक विजन है. आज हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. इसमें शामिल सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. यह सिर्फ बुनियादी ढांचे या पैसे लगाने वाले लोगों के बारे में नहीं है. यह देखने वाले लोगों के बारे में भी है. हमें शिक्षा की जरूरत है.’
बड़े रिकॉर्ड की ओर कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये सीजन काफी अहम होने वाला है, क्योंकि टीम में ट्रांजिशन का दौर चल रहा है. बेंगलुरु ने इस बार अपने लिए रजत पाटीदार के तौर पर एक नया कप्तान चुना है. ऐसे में उन्हें गाइड करने में विराट कोहली की बड़ी भूमिका होगी. इस जिम्मेदारी के लिए कोहली टीम के साथ जुड़ चुके हैं. 22 मार्च को RCB की टीम KKR के खिलाफ टूर्नामेंट का ओपनर मुकाबला खेलेगी. इस दौरान कोहली के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. दरअसल, वो टी20 क्रिकेट में 9 शतक लगा चुके हैं. अगर पहले मैच में सेंचुरी जड़ते हैं तो वो इस फॉर्मेट में 10 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.