ऋषभ पंत ने LSG से जुड़ते ही लूटी महफिल, जहीर खान को इस गाने से किया इम्प्रेस, VIDEO “ • ˌ

ऋषभ पंत ने LSG से जुड़ते ही लूटी महफिल, जहीर खान को इस गाने से किया इम्प्रेस, VIDEO

ऋषभ पंत ने जहीर खान के सामने गाया गाना. (Photo: PTI)

ऋषभ पंत कुछ दिन पहले अपनी बहन की शादी में व्यस्त थे, लेकिन अब वह भाई की जिम्मेदारी निभाकर आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुट गए हैं. पंत ने इसके लिए अपनी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को जॉइन कर लिया है. अपनी विकेटकीपिंग और ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर पंत ने लखनऊ से जुड़ते ही एक नया टैलेंट दिखाया है. दरअसल, उन्होंने टीम के मेंटॉर जहीर खान के सामने अपने सिंगिंग का हुनर दिखाया. पंत ने जहीर के सामने ‘अफसाने अब लिखता नहीं हूं’ गाने को गाकर उन्हें सीजन शुरू होने से पहले ही इम्प्रेस कर दिया.

पंत ने दिखाया स्वैग, जहीर ने किया एन्जॉय

ऋषभ पंत ने जहीर खान को देखते हुए ‘अफसाने अब लिखता नहीं हूं’ गाने पर परफॉर्म किया. वो इस गाने को गाते समय पूरे स्वैग में दिख रहे थे. वो लिरिक्स के हिसाब से अपने चेहरे के एक्सप्रेशन बदल रहे थे. उनकी आवाज में एक अलग ही मिठास और गहराई थी. पंत का गाना सुनने के बाद LSG के मेंटॉर खुशी से झूम उठे. उन्होंने पंत को पास बुलाया और कंधे पर हाथ रखकर मुस्कुराते हुए उनकी सराहना की. पंत की गायकी से फैंस भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की.

नवाबों की तरह पंत का स्वागत

ऋषभ पंत जब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से जुड़े, तो उनका स्वागत नवाबों की तरह किया गया. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर उनके स्वागत का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गाड़ी से आते हुए दिख रहे हैं. पंत के स्वागत में ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं. इसके बाद वह नवाबों के अंदाज में एक कुर्सी पर आकर बैठते हैं.

27 करोड़ में बिके, अब बड़ी चुनौती

2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल में एंट्री हुई थी. उसके बाद 3 सीजन तक केएल राहुल ने कप्तानी की. इस दौरान LSG कभी भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई. पिछले सीजन में भी उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल से नाता तोड़ लिया और मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की कीमत पर ऋषभ पंत को टीम में लेकर आए. उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया. अब पंत पर लखनऊ की टीम को ट्रॉफी जिताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. वो इस टीम के कप्तान के तौर पर 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने के लिए उतरेंगे.