मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था खरीददार, फिर भी IPL 2025 में खेलेगा ये खिलाड़ी? “ • ˌ

मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था खरीददार, फिर भी IPL 2025 में खेलेगा ये खिलाड़ी?

अनसोल्ड रहने के बावजूद IPL टीम से जुड़ा ये खिलाड़ी. (फोटो- pti)

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. ये आईपीएल का 18वां सीजन होगा, जिसके लिए सभी टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. वहीं, एक टीम अपनी खिलाड़ियों की चोटों से भी जूझ रही है. इस टीम के 3 स्टार तेज गेंदबाज अभी तक फिट नहीं हुए हैं. इसी बीच एक टीम के ट्रेनिंग कैंप से एक चौंकाने वाली फोटो सामने आई है. इस फोटो में एक ऐसा खिलाड़ी दिखाई दिया है, जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था. माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया जा सकता है.

अनसोल्ड रहने के बावजूद IPL टीम से जुड़ा ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर सुर्खियों में आ गए हैं. शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ देखा गया है. शार्दुल ठाकुर को एलएसजी ट्रेनिंग सेंटर में देखे जाने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. उन्होंने लखनऊ में एलएसजी के खिलाड़ी और उनके कप्तान ऋषभ पंत के साथ होली भी मनाई थी. इसके अलावा शार्दुल की एलएसजी की ट्रेनिंग किट में भी फोटो वायरल हो रही है.

बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी मोहसिन खान, आवेश खान और मयंक यादव अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को NCA की ओर से आईपीएल में खेलने की मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर की लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एंट्री हो सकती है. आईपीएल के नियम के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो फ्रेंचाइजी उस खिलाड़ी की जगह स्क्वॉड में अनसोल्ड खिलाड़ियों में से किसी एक को शामिल कर सकती है.

शार्दुल ठाकुर का IPL करियर

शार्दुल ठाकुर आईपीएल में अभी तक 5 टीमों का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 95 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 9.22 की इकॉनमी से 94 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 307 रन भी बनाए हैं. शार्दुल ठाकुर आईपीएल के पिछले सीजन में सीएसके की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने कुल 9 मैच खेलने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने 5 विकेट ही हासिल किए थे और वह काफी महंगे भी साबित हुए थे, जिसके चलते उन्हें इस बार कोई खरीददार नहीं मिला था.