
मयंक यादव को लेकर चौंकाने वाला दावा. (Photo: PTI)
आईपीएल 2025 शुरू होने में अब 1 हफ्ते से भी कम समय रह गया है. लेकिन अभी भी लखनऊ सुपर जायंट्स के 3 मुख्य पेसर मोहसिन खान, आवेश खान और मयंक यादव को टूर्नामेंट में खेलने के लिए NCA की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है. इसे लेकर लखनऊ की टीम चिंता में है. इस बीच अब एक चौंकाने वाला दावा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक LSG ने अपने 22 साल के युवा पेस सेंसेशन मयंक यादव को पूरे सीजन के लिए अनफिट घोषित करने के लिए NCA के डॉक्टरों से संपर्क किया है. इस दावे ने सभी को हैरान कर दिया है. पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ऐसी मांग की है.
NCA के अधिकारी भी हैरान
वनक्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक मयंक यादव को जबरदस्ती पूरे सीजन के लिए अनफिट घोषित करने की LSG की मांग का खुलासा बीसीसीआई के एक सूत्र ने किया हैं. उसने कहा, ‘यह पहली बार है कि आईपीएल की कोई टीम इस तरह की अजीब मांग कर रही है. यहां तक कि एनसीए के अधिकारी भी इस अनुरोध को सुनकर हैरान हैं.’ दरअसल, आईपीएल के नियमों के अनुसार, कोई भी फ्रेंचाइजी तब तक किसी खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट नहीं ला सकती, जब तक उसे बाहर नहीं कर दिया जाता. इसलिए लखनऊ ने NCA के सामने ऐसी मांग रखी है. हालांकि, रिपोर्ट में LSG के मैनेजमेंट ने इन दावों का खंडन किया है.
खबर अपडेट हो रही है….