WPL 2025 मुंबई इंडियंस पर करोड़ों की बारिश, दिल्ली को भी मिला इनाम, जानिए किसने जीता ऑरेन्ज और पर्पल कैप? “ • ˌ

WPL 2025: मुंबई इंडियंस पर करोड़ों की बारिश, दिल्ली को भी मिला इनाम, जानिए किसने जीता ऑरेन्ज और पर्पल कैप?

मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार जीता खिताबImage Credit source: PTI

मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. मुंबई ने लीग के तीसरे सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स को ही फाइनल में हराते हुए फिर से ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इसके साथ ही इस लीग के छोटे से इतिहास में ही मुंबई सबसे सफल टीम बन गई और हरमनप्रीत कौर सबसे सफल कप्तान बनी हैं. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस को न सिर्फ एक चमचमाती ट्रॉफी मिली, बल्कि उस पर छप्पर फाड़ पैसा भी बरसा है. वहीं लगातार तीसरी बार फाइनल हारने वाली दिल्ली को भी उनके दमदार प्रदर्शन के लिए पैसा मिला है. इनके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और पर्पल कैप-ऑरेन्ज कैप जीतने वाली खिलाड़ियों पर भी इनाम की बौछार हुई.

ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार 15 मार्च की शाम खेले गए इस फाइनल में लीग की पहली चैंपियन मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए. उसके लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 44 गेंदों में सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. इसके दम पर ही टीम यहां तक पहुंच पाई. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में लbfpक्ष्य के करीब तो पहुंची लेकिन 8 रन से चूक गई. दिल्ली ने 141 रन बनाए. उसके लिए मारिजान काप ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए.

किसे मिला कौन सा इनाम और कितना पैसा?

चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार लीग की ट्रॉफी उठाई और साथ ही उसे 6 करोड़ रुपये का इनाम भी मिला.

रनर-अप दिल्ली कैपिटल्स को ट्रॉफी के साथ ही 3 करोड़ रुपये इनाम में मिले.

(खबर अपडेट हो रही है)