
विराट कोहली ने फॉर्म और करियर को लेकर बड़ा बयान दिया.Image Credit source: PTI
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भी टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर लगातार सवाल बना हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा ने तो फिलहाल इससे इनकार कर दिया है लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इसे लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है. इन दोनों दिग्गजों के भविष्य को लेकर फैंस चिंतित हैं और अब कोहली ने तो अपने एक बयान से उनकी बेचैनी को और बढ़ा दिया है. कोहली ने आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से ठीक पहले अपने टेस्ट करियर को लेकर कहा है कि वो शायद दोबारा ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए नहीं दिखेंगे.
(खबर अपडेट हो रही है)