BCCI को छोड़कर जा रहा है ये दिग्गज, बुमराह-शमी का करियर बचाने में रहा है बड़ा हाथ “ • ˌ

BCCI को छोड़कर जा रहा है ये दिग्गज, बुमराह-शमी का करियर बचाने में रहा है बड़ा हाथ

जसप्रीत बुमराह और शमी की वापसी कराने वाला डॉक्टर BCCI से होगा बाहर. (Photo: PTI

होली के दिन BCCI को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि बोर्ड का एक दिग्गज डॉक्टर अब साथ छोड़ने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के स्पोर्ट्स साइंस विंग के हेड नितिन पटेल इस महीने के अंत तक अपना पद छोड़ देंगे. उन्होंने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों की दर्दनाक इंजरी को ठीक करके वापसी कराई है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का करियर बचाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. इसलिए बोर्ड को जरूर उनकी कमी महसूस होगी. पटेल इससे पहले टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के लिए फिजियो के तौर पर काम कर चुके हैं. अब BCCI को जल्द ही उनके विकल्प की तलाश करनी होगी.

खबर अपडेट हो रही है….