चेन्नई सुपरकिंग्स इस मामले में है फिसड्डी, IPL में किस टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन, ये है पूरी डिटेल “ • ˌ

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से शुरू होने वाला है. लीग का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. दुनिया की सबसे अमीर लीग के आगाज से पहले जानिए कि पिछले 17 सालों में सभी टीमों का कैसा प्रदर्शन रहा है. जानिए कि कौन सी टीम सबसे कामयाब है और किस टीम ने सबसे ज्यादा फाइनल मैच गंवाए हैं. आईपीएल भारत और दुनिया भर में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ा आकर्षण रहा है. 2008 में शुरू हुई इस लीग ने कई यादगार पल दिए हैं और कई टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रचा है. आइए, आईपीएल की सभी टीमों के प्रदर्शन, जीत और हार के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है. एमएस धोनी की कप्तानी में इस टीम ने 5 बार ट्रॉफी जीती है और बड़ी बात ये है कि ये टीम सबसे ज्यादा 5 बार फाइनल में हारी है. CSK की स्थिरता और धोनी की रणनीति ने उन्हें आईपीएल का सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी बना दिया है. अब टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं और उनसे टीम को छठी बार चैंपियन बनाने की उम्मीद रहेगी.

जीते गए सीजन: 5 (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)

रनर-अप: 5 (2008, 2012, 2013, 2015, 2019)

प्लेऑफ: 12

कुल सीजन: 15

मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस भी CSK की तरह 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. MI ने 2010 में फाइनल में हार का सामना किया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी दबदबा कायम रखा. अब टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं और पिछले सीजन ये टीम आखिरी स्थान पर रही थी. अब पंड्या से चमत्कारिक कप्तानी की उम्मीद रहेगी.

जीते गए सीजन: 5 (2013, 2015, 2017, 2019, 2020)

रनर-अप: 1 (2010)

प्लेऑफ: 10

कुल सीजन: 17

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी. 2024 में उन्होंने तीसरी बार चैंपियनशिप जीतकर अपना दबदबा कायम किया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने 10 साल बाद खिताब जीता था. अब टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं, देखना ये है कि ये कोलकाता अपना खिताब बरकरार रख पाएगी या नहीं? KKR ने 2021 में फाइनल में हार का सामना किया था.

जीते गए सीजन: 3 (2012, 2014, 2024)

रनर-अप: 1 (2021)

प्लेऑफ: 8

कुल सीजन: 17

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में अपना पहला और अब तक का एकमात्र आईपीएल खिताब जीता था. 2018 और 2024 में वे फाइनल तक पहुंचे, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके.

जीते गए सीजन: 1 (2016)

रनर-अप: 2 (2018, 2024)

प्लेऑफ: 7

कुल सीजन: 12

राजस्थान रॉयल्स (RR)

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पहले सीजन (2008) की चैंपियन टीम है. शेन वॉर्न की कप्तानी में उन्होंने इतिहास रचा था. 2022 में वे फाइनल तक पहुंचे, लेकिन गुजरात टाइटंस से हार गए.

जीते गए सीजन: 1 (2008)

रनर-अप: 1 (2022)

प्लेऑफ: 6

कुल सीजन: 15

गुजरात टाइटंस (GT)

गुजरात टाइटंस ने 2022 में अपने पहले ही सीजन में आईपीएल जीतकर सबको चौंका दिया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उन्होंने 2023 में भी फाइनल में जगह बनाई, लेकिन CSK से हार गए.

जीते गए सीजन: 1 (2022)

रनर-अप: 1 (2023)

प्लेऑफ: 2

कुल सीजन: 3

डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers)

डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में आईपीएल जीता था, लेकिन बाद में इस टीम को भंग कर दिया गया.

जीते गए सीजन: 1 (2009)

रनर-अप: 0

प्लेऑफ: 2

कुल सीजन: 5

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

RCB आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है, लेकिन अब तक वे एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं. वे 3 बार फाइनल में पहुंचे, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा. अब टीम के कप्तान रजत पाटीदार हैं जो पहली बार टीम को लीड करेंगे.

जीते गए सीजन: 0

रनर-अप: 3 (2009, 2011, 2016)

प्लेऑफ: 9

कुल सीजन: 17

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 में फाइनल में जगह बनाई, लेकिन मुंबई इंडियंस से हार गए. टीम ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है. श्रेयस अय्यर भी इस टीम के कप्तान रह चुके हैं.

जीते गए सीजन: 0

रनर-अप: 1 (2020)

प्लेऑफ: 6

कुल सीजन: 17

पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स ने 2014 में फाइनल में जगह बनाई, लेकिन KKR से हार गए. अब पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस टीम के कप्तान हैं.

जीते गए सीजन: 0

रनर-अप: 1 (2014)

प्लेऑफ: 2

कुल सीजन: 17

अन्य टीमें

राइजिंग पुणे सुपरजायंट: 1 बार फाइनल (2017), 2 सीजन

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): 2 बार प्लेऑफ, 3 सीजन

गुजरात लायंस†: 1 बार प्लेऑफ, 2 सीजन

पुणे वॉरियर्स इंडिया: कोई प्लेऑफ नहीं, 3 सीजन

कोची टस्कर्स केरल: कोई प्लेऑफ नहीं, 1 सीजन

आईपीएल ने क्रिकेट को एक नया आयाम दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों ने लगातार शानदार प्रदर्शन करके अपना दबदबा कायम रखा है, जबकि RCB और पंजाब किंग्स जैसी टीमें अभी तक अपना पहला खिताब जीतने के लिए संघर्ष कर रही हैं. आने वाले सीजन में और भी रोमांचक क्रिकेट की उम्मीद है.