ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी ने पत्नी के साथ किया डांस, हार्डी संधू ने जमकर नचाया, VIDEO “ • ˌ

ऋषभ पंत की बहन की शादी के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी मसूरी पहुंचे हुए हैं. उन्होंने वहां पहुंचकर धूम मचा दी है. वो शादी में जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. पंत की बहन की शादी 12 मार्च को है. इस बीच धोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे गाते और थिरकते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ पत्नी साक्षी भी मौजूद नजर आ रही हैं. दरअसल, पंत की बहन की शादी में सिंगर हार्डी संधु भी पहुंचे थे. उनके परफॉर्मेंस के दौरान ही धोनी और साक्षी डांस करते नजर आए.

हार्डी संधु ने धोनी को नचाया

हार्डी संधु पंत की बहन की शादी में ‘ना गोरिए’ गाने पर परफॉर्मेंस दे रहे थे. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी समेत कई लोग आसपास खड़े थे. उनका गाना सुनकर दोनों साथ में गाते और थिरकते हुए दिखे. इसके पहले धोनी का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे ‘दमादम मस्त कलंदर’ गाने पर ऋषभ पंत और सुरेश रैना के साथ डांस करते हुए दिखे थे.

सगाई में भी पहुंचे थे धोनी

ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत 12 मार्च को अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड अंकित चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. साक्षी ने पिछले साल सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उन्होंने अंकित के साथ सगाई कर ली है. दोनों ने 9 साल तक डेट करने के बाद सगाई की थी. जनवरी 2024 में लंदन में दोनों की सगाई हुई थी, जहां धोनी भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे. पंत की बहन ने यूके में पढ़ाई की है. उनके जीजाजी यानि अंकित चौधरी एक व्यवसायी हैं.

23 मार्च से आईपीएल में दिखेंगे धोनी

43 साल के महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही आईपीएल में दिखने वाले हैं. उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है. इस मैच में धोनी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है.