विराट को नुकसान रोहित ने लगाई छलांग, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ICC रैंकिंग जारी, कुलदीप की बल्ले-बल्ले “ • ˌ

Virat's loss.. Rohit made a leap, ICC rankings released after Champions Trophy, Kuldeep's performance is amazingVirat's loss.. Rohit made a leap, ICC rankings released after Champions Trophy, Kuldeep's performance is amazing
Virat’s loss.. Rohit made a leap, ICC rankings released after Champions Trophy, Kuldeep’s performance is amazing

इस खबर को शेयर करें

ICC ODI Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9 मार्च को समापन हो चुका है. टीम इंडिया ने ट्रॉफी के साथ टूर्नामेंट का सुखद अंत किया. रोहित एंड कंपनी पूरे टूर्नामेंट में अजेय साबित हुई. अब आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग्स भी जारी कर दी हैं, जिसमें रोहित शर्मा को फायदा हुआ है जबकि विराट कोहली नीचे खिसक गए हैं. वहीं, गेंदबाजों में स्पिनर्स की बल्ले-बल्ले हो गई है. भले ही कुलदीप यादव का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा, इसके बावजूद उन्होंने टॉप-3 में एंट्री की.

रोहित शर्मा को फायदा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 76 रन की शानदार पारी खेली. भले ही टूर्नामेंट में रनों के मामले में हिटमैन विराट कोहली और श्रेयस अय्यर से पीछे हों, लेकिन यहां वह काफी आगे हैं. भारत की तरफ से टॉप स्कोरर रहे श्रेयस अय्यर अपने पुराने स्थान (8वें) पर ही रहे. रोहित शर्मा को 2 स्थान का फायदा हुआ है और अब कप्तान तीसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर शुभमन गिल का कब्जा बरकरार है.

नीचे आए विराट कोहली

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कोहली का बल्ला बोला. उन्होंने 84 रन की पारी खेली, लेकिन आईसीसी रैंकिंग्स में उन्हें 1 पायदान का नुकसान हुआ है. कोहली चौथे स्थान से नीचे आकर 5वें नंबर पर आ चुके हैं.

सभी स्पिनर्स को मिला फायदा

टीम इंडिया की तरफ से खेले सभी स्पिनर्स को फायदा मिला है. गेंदबाजों की रैंकिंग में फिरकी मास्टर कुलदीप यादव 3 पायदान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने 6 पायदान ऊपर गए और दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया है. चैंपियंस ट्रॉफी न खेलने के बावजूद श्रीलंका के दिग्गज महेश दीक्षणा नंबर-1 पर काबिज हैं. रवींद्र जडेजा ने भी 3 पायदान की छलांग मार टॉप-10 में एंट्री की है. वरुण चक्रवर्ती ने भी 16 पायदान की छलांग लगाई.