पैसा नहीं है इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होने वाली सीरीज हुई कैंसिल, चौंकाने वाली खबर “ • ˌ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है. इस टूर्नामेंट के बाद आयरलैंड क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अलग-अलग फॉर्मेट में घरेलू सीरीज खेलने वाली थी. लेकिन अब उसने इसे रद्द करके अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है. हैरानी की बात यह है कि आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज इस फैसले के पीछे पैसों की कमी बताई है. हालांकि, कयास लगाए जा रहे थे कि उसने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम को फॉलो करते हुए राजनीतिक कारणों से ऐसा किया है. लेकिन आयरलैंड के बोर्ड ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया और कहा कि फिलहाल उसे बजट की समस्या से निपटना पड़ रहा है.

इस वजह से हुई पैसों की कमी

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट आयरलैंड के सीईओ वॉरेन ड्यूट्रोम ने कहा है कि अफगानिस्तान सीरीज को रद्द करना जरूरी हो गया था. बोर्ड की प्राथमिकताओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. बोर्ड कुछ जरूरी निवेश करना चाह रहा है, जिसकी वजह से बजट का दबाव है. उन्होंने साफ किया कि यह कदम राजनीतिक या मानवाधिकार की चिंताओं के कारण नहीं लिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड को इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के साथ 2030 का T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है. इसलिए डबलिन में एक स्थायी इंटरनेशनल स्टेडियम बनाए जाने की बात चल रही है. आयरिश सरकार 2023 में ही इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे चुकी है और इसका काम जारी है. 2028 तक स्टेडियम पूरा होने की उम्मीद है. इसलिए बोर्ड को पैसों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम करेगी दौरा

वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान सीरीज रद्द होने के बावजूद आयरलैंड क्रिकेट टीम का इंटरनेशनल कैलेंडर मैचों से भरा हुआ है. ताजा जारी हुए फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत आयरलैंड मई और जून में वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 सीरीज की मेजबानी करने वाला है. उसके बाद सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज अपने आप में ऐतिहासिक होने वाली है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ ये उसकी पहली घरेलू सीरीज होगी.

8 साल में सिर्फ 10 टेस्ट मैच

ICC ने आयरलैंड की टीम को 2017 में फुल मेंबर नेशन का दर्जा दिया था. 8 साल बितने के बावजूद वह सिर्फ 10 टेस्ट मैच ही खेल सकी है, जिनमें से महज दो मैचों की ही मेजबानी बोर्ड ने की है. उसके पास एक बार फिर से टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका था. लेकिन अफगानिस्तान सीरीज रद्द करने की वजह से ये मौका भी हाथ से चला गया है. आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के अलावा 1 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी थी. बता दें, आयरलैंड ने हाल ही में 2024 में यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की थी.