
रवींद्र जडेजा अभी रिटायर नहीं हो रहे हैं.Image Credit source: PTI
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस जश्न में डूबे हुए हैं. भारतीय फैंस के लिए तो ये खिताब दोहरी खुशियां लेकर आया है क्योंकि न सिर्फ टीम इंडिया ने लगातार दूसरा टूर्नाेमेंट जीता है, बल्कि उसके चहेते खिलाड़ियों ने संन्यास की अफवाहों पर लगाम लगा दी है. कप्तान रोहित शर्मा ने तो फाइनल खत्म होने के बाद ही सारे दावों को खारिज कर दिया और अब ऐसा लगता है कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी संन्यास को लेकर चल रही अटकलों को गलत बता दिया है.
Jadeja nation looks like we’re coming for the World Cup. pic.twitter.com/zzCQGZSgRk
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) March 10, 2025
(खबर अपडेट हो रही है)