
जडेजा का पुष्पा अवतार! (Photo: PTI)
खिलाड़ी वो नहीं जो गलती दोहराए. असली खिलाड़ी तो वो है जो अपनी गलतियों से सबक लेकर मैदान मार लेने का हुनर जानता है. ठीक वैसे ही जैसे रवींद्र जडेजा ने कर दिखाया. मौका उसी खेल के फाइनल का था जहां 8 साल पहले गहरा जख्म मिला था. साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की तरह एक बार फिर से रवींद्र जडेजा कमोवेश वैसी ही सिचुएशन में क्रीज पर खड़े थे. लेकिन, इस बार उन्होंने वो गलती नहीं की जो पिछली बार की थी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में क्रीज से जडेजा नाबाद लौटे और टीम को जीत दिलाते हुए लौटे. अब ऐसे में ‘पुष्पा 2’ का रंग तो जडेजा के तेवर में झलकना ही था.
नेशनल खिलाड़ी समझा है क्या… रवींद्र जडेजा ने किया पोस्ट
टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद जडेजा का ‘पुष्पा 2’ अवतार दुनिया के सामने आया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और अल्लू अर्जुन की एक स्टाइल वाली फोटो शेयर की और लिखा- नेशनल खिलाड़ी समझा है क्या…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जडेजा का प्रदर्शन
चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रवींद्र जडेजा 6 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके पहले गेंद से उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर में सिर्फ 30 रन देते हुए टॉम लैथम का एक विकेट लिया.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ओवरऑल प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जडेजा के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बल्ले से 5 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 27 रन 100 की स्ट्राइक रेट से बनाए. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 5 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 43 रन देकर 2 विकेट लेने का रहा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में भारत की ने उस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से फाइनल में रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे, जिन्होंने 76 रन की बेमिसाल पारी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले चौके के साथ भारत की जीत पक्की हुई.