
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नजर नहीं आए PCB अधिकारी (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान था. मगर जब टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. उसका अवॉर्ड समारोह हुआ, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोई अधिकारी नजर नहीं आया. अब ऐसे में विवाद तो होने ही थे. शोएब अख्तर के बयान ने इस आग में और घी डालने का काम किया. उन्होंने ये कहते हुए विवाद को और सुलगा दिया कि ये समझ से परे है कि ऐसा क्यों हुआ? हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के पास इसके पीछे की ठोस वजह दिखी. उन्होंने जो कहा उससे साफ हो गया कि PCB चेयरमैन प्रजेंटेशन सेरेमनी में ही नहीं बल्कि दुबई में भी क्यों नजर नहीं आए?
इस वजह से फाइनल के लिए दुबई नहीं गए PCB चेयरमैन
वसीम अकरम के मुताबिक PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी के फाइनल के लिए दुबई ना पहुंचने की असली वजह उनकी तबीयत थी. उन्होंने स्पोर्ट्स सेंट्रल नाम के यू-ट्यूब चैनल पर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, PCB चेयरमैन की सेहत सही नहीं है, जिस वजह से वो फाइनल के लिए नहीं जा सके. वसीम अकरम ने आगे कहा कि हालांकि PCB की तरफ से उसके दो ऑफिशिएल्स वहां जरूर पहुंचे थे, पर वो स्टेज पर क्यों नहीं गए, इसका पता नहीं.
खबर अपडेट हो रही है…