विराट कोहली फाइनल में हुए फेल, टीम इंडिया का नुकसान भी करा दिया “ • ˌ

विराट कोहली फाइनल में हुए फेल, टीम इंडिया का नुकसान भी करा दिया

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नहीं चला विराट कोहली का बल्ला. (Photo: PTI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. इस अहम मुकाबले में सभी एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 252 रन के पीछे दौड़ते हुए वे बुरी तरह फेल हो गए. कोहली इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 20वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने उनका शिकार किया. ब्रेसवेल की पहली गेंद पर कोहली ने फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश की और LBW हो गए. इतना ही नहीं, उन्होंने टीम इंडिया का एक बड़ा नुकसान भी करा दिया.

कोहली ने कराया नुकसान

दरअसल, माइकल ब्रेसवेल की गेंद कोहली के पिछले पैड से टकराई थी. कीवी टीम ने जैसे ही अपील की, अंपायर ने आउट का इशारा कर दिया. वे साफ तौर पर आउट लग रहे थे, लेकिन कोहली ने रोहित शर्मा से बात की और रिव्यू ले लिया. हालांकि, इसका कोई फायदा नहीं हुआ. रिप्ले में देखा जा सकता था कि गेंद सीधे मिडिल स्टंप को जाकर लग रही थी. इस तरह कोहली की वजह से भारत को अपना एक रिव्यू गंवाना पड़ा.

फाइनल में जारी खराब प्रदर्शन

विराट कोहली वैसे तो बड़े कद के खिलाड़ी हैं. ICC टूर्नामेंट्स में उन्हें दमदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि फाइनल में उनका बल्ला खामोश रहता है. उन्होंने ICC वनडे के 10 फाइनल मुकाबलों में भारत की ओर से हिस्सा लिया है. इस दौरान वे 23.22 की औसत से महज 209 रन बना सके हैं. कोहली ने इन 10 पारियों में महज 1 अर्धशतक जड़ा है. ICC फाइनल में कोहली के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 11 पारियों में 411 रन बनाए हैं.

2011 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में कोहली ने 35 रन बनाए थे. वहीं 2013 के चैंपियंस टॉफी फाइनल में 43 रन और टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में 58 गेंद में 77 रनों की पारी खेली थी. 2017 में पाकिस्तान खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कोहली महज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद उन्हें दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का मौका मिला. WTC 2021 के फाइनल में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 और 13 रनों की पारी खेली थी, जबकि WTC 2023 के फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 और 14 रन बनाए थे. वहीं 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 63 गेंद में 54 रन बनाए और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 59 गेंद में 76 रनों की पारी खेली.