रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद संन्यास लेंगे? शुभमन गिल ने दिया बहुत बड़ा बयान “ • ˌ

रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद संन्यास लेंगे? शुभमन गिल ने दिया बहुत बड़ा बयान

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट मुद्दे पर गिल का बड़ा बयान (फोटो-पीटीआई)

रोहित शर्मा संन्यास लेंगे या नहीं? क्या चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रोहित शर्मा का आखिरी मैच है? ये सवाल हर क्रिकेट फैन के जहन में है. अब इस सवाल का जवाब टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने दिया है. शुभमन गिल से दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा संन्यास लेने वाले हैं तो इसपर उन्होंने बड़ी बात कही. शुभमन गिल ने कहा कि रोहित के संन्यास को लेकर ड्रेसिंग रूम में कोई बात ही नहीं हुई है. गिल ने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रोहित इसके बारे में सोच भी रहे होंगे.

शुभमन ने रोहित पर दिया बड़ा बयान

शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘फाइनल से पहले मैच जीतने पर बातचीत हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी कैसे जीतें, इसपर बातचीत हुई है. टीम के साथ या मेरे साथ रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कोई बात नहीं हुई. मुझे लगता भी नहीं है कि रोहित शर्मा संन्यास के बारे में सोच रहे होंगे. मैच खत्म होने के बाद ही वो अपना फैसला लेंगे. फिलहाल तो कोई बात नहीं हुई.’ (खबर अपडेट हो रही है)