Thank Youचैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली-रोहित शर्मा का आखिरी मैच! सामने आया इमोशनल Video “ • ˌ

Thank You...चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली-रोहित शर्मा का आखिरी मैच! सामने आया इमोशनल Video

विराट कोहली और रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी मैच! (PC-PTI)

विराट कोहली और रोहित शर्मा…दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में छाए हुए हैं. विराट कोहली ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने गजब खेल दिखाया है. अब खिताबी भिड़ंत न्यूजीलैंड से होनी है और इस मुकाबले से पहले रोहित और विराट का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में फैंस के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बातों में फैंस की अहमियत को बताया और टीम की ओर से उन्हें और बेहतर प्रदर्शन का आश्वासन दिया.

विराट कोहली हो गए इमोशनल

विराट कोहली ने कहा, ‘हम हमेशा फैंस के समर्थन और प्यार को महत्व देते हैं और उसे सहेजते हैं. आप लोग हमेशा हमारी टीम के पीछे खड़े रहते हैं. मैं हमेशा आपके समर्थन के लिए आभारी रहा हूं. हम हमेशा आपके प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे और मैदान पर जो भी हो सके, वो देंगे ताकि भारतीय झंडा ऊंचा रहे. हम आपको खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे.’

रोहित ने कहा थैंक्यू

रोहित शर्मा ने भी फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘हमारे समर्थन के लिए सभी फैंस का Thank You. आपका समर्थन हमारे लिए बेहद अहम है. अगर आप ऐसे ही हमें समर्थन देते रहेंगे, तो हम सभी बहुत खुश हैं. और मुझे पूरा यकीन है कि हम आपको निराश नहीं करेंगे और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’

रोहित-विराट की आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी

रोहित और विराट दोनों की ये आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है. रोहित शर्मा जल्द 38 साल के होने वाले हैं और विराट भी 36 के हैं. अगली चैंपियंस ट्रॉफी 2029 में आयोजित होगी मतलब इन दोनों का इस टूर्नामेंट में खेलना अब लगभग नामुमकिन होगा. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच रोहित और विराट का आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी मैच होगा. बस अब उम्मीद ये होगी कि दोनों को जीत से विदाई मिले.