मौसम में बदलाव और बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में वायरल संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आधे से ज्यादा घरों में लोग सर्दी जुकाम, बुखार, गले में खराश और बदन दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. कई रोगियों में ये लक्षण 10 दिनों तक दिखाई दे रहे हैं. हालात ऐसे बने हुए हैं कि लोग इसे कोरोना से जोड़कर देख रहे हैं. कोरोना में जो लक्षण दिख रहे थे वहीं लक्षण अभी सामने आ रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ हेल्थ एक्सपर्ट्स भी अच्छी तरह से समझ नहीं पा रहे हैं कि अचानक ये समस्या क्यों बढ़ी है.
एक लोकल सर्वे के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के 54% घरों में लोग खांसी, जुकाम, बुखार और गले में खराश से परेशान हैं. वायरल प्रकोप के प्रभाव को बेहतर ढंग से समझने के लिए लोकलसर्किल्स ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में एक सर्वे किया. यह सर्वे 13,000 से अधिक लोगों पर किया गया. इसमें 63% पुरुष और 37% महिलाएं शामिल थीं. इसमें 45% लोगों ने कहा कि दो से तीन सदस्यों में फ्लू के लक्षण पाए गए हैं. 36% ने बताया कि उनके घर में कोई बीमारी नहीं है.
वायरल के मामलों में अचानक आई बढ़ोतरी ने हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ा दी है. एक्सपर्ट्स इसको पता करने में जुटे हैं कि ये वायरल का नया स्ट्रेन तो नहीं है. या फिर बदलते मौसम या प्रदूषण के कारण ऐसा हो रहा है.
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘243057280704503’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);