
पुजारा की होगी वापसी? (PC-PTI)
एक ओर जहां टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से महज एक कदम दूर है वहीं दूसरी ओर उसके एक दिग्गज खिलाड़ी ने टीम में वापसी की इच्छा जताई है. बात हो रही है चेतेश्वर पुजारा की जिन्होंने कहा कि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना चाहेंगे. हाल ही में, पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में वापसी की इच्छा जताई है . उन्होंने कहा कि वह इस मौके को पूरी तरह से भुनाने के लिए तैयार हैं .चेतेश्वर पुजारा ने आखिर क्या कहा आइए आपको बताते हैं.
चेतेश्वर पुजारा का बड़ा बयान
चेतेश्वर पुजारा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं . अगर मौका मिलता है, तो मैं इसे दोनों हाथों से लूंगा . वापसी की भूख और भी ज्यादा है . जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आपको और मेहनत करनी पड़ती है . हमारे पास गेंदबाजी है, लेकिन हमें स्कोरबोर्ड पर रन बनाने होंगे . हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो यह कर सकते हैं . हमें गेंदबाजी और पिच का सम्मान करना होगा . मैं नहीं कहूंगा कि हमारे पास मौका नहीं है .’
इंग्लैंड दौरे की चुनौती
भारत 20 जून से शुरू होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगा . यह सीरीज भारत के अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल की शुरुआत भी होगी . टीम को इस दौरे पर अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा ताकि WTC में अच्छी शुरुआत की जा सके . बता दें भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है . टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार टेस्ट सीरीज हारी है . रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने में भी नाकाम रही . ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद चेतेश्वर पुजारा की अनुपस्थिति पर खूब चर्चा हुई, क्योंकि उन्होंने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी . यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे से पहले अब उनका नाम सुर्खियों में आ रहा है.
चेतेश्वर पुजारा को है इंग्लैंड का अनुभव
चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड की के हालातों का अंदाज है. इस देश में वो कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 870 रन हैं. हालांकि उनका बैटिंग एवरेज 30 से भी कम है जो टीम इंडिया में सेलेक्शन में उनके खिलाफ जा सकता है. अब देखना ये है कि टीम इंडिया किस सोच के साथ टीम बनाती है.