गेहूं बिक्री के लिए स्लॉट बुकिंग अनिवार्य! बिना बुकिंग नहीं होगी खरीद, जानें प्रक्रिया “ • ˌ

मध्यप्रदेश में गेहूं उपार्जन 2025 के लिए स्लॉट बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है। 1 मार्च से 18 अप्रैल तक कुछ संभागों में और 17 मार्च से 5 मई तक अन्य संभागों में गेहूं खरीदी होगी। किसान MP E-Uparjan पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। बिना बुकिंग के गेहूं की खरीद नहीं होगी। एमएसपी 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है।

गेहूं बिक्री के लिए स्लॉट बुकिंग अनिवार्य! बिना बुकिंग नहीं होगी खरीद, जानें प्रक्रिया
गेहूं बिक्री के लिए स्लॉट बुकिंग अनिवार्य

गेहूं की खेती (Wheat Cultivation) करने वाले किसानों के लिए यह खबर अत्यंत महत्वपूर्ण है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस बार रबी विपणन सीजन 2025 के लिए गेहूं खरीदने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाने के लिए स्लॉट बुकिंग की अनिवार्यता लागू कर दी है। बिना स्लॉट बुक किए, किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद नहीं की जाएगी। इस नई व्यवस्था के तहत किसान अपनी फसल को बेचने के लिए पहले से ही स्लॉट बुक कर सकते हैं, जिससे उन्हें मंडी में अनावश्यक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

राज्य सरकार द्वारा यह कदम किसानों को सुविधा देने और खरीद केंद्रों पर भीड़ कम करने के लिए उठाया गया है। स्लॉट बुकिंग प्रणाली से एमएसपी पर गेहूं की खरीद सुचारु रूप से हो सकेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा।

राज्य के विभिन्न संभागों में गेहूं खरीद की तिथियां

मध्यप्रदेश सरकार ने गेहूं की खरीद तिथियों का निर्धारण संभागवार किया है:

  • इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग: 1 मार्च 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक।
  • अन्य संभाग: 17 मार्च 2025 से 5 मई 2025 तक।

गेहूं की खरीद राज्य के उपार्जन केंद्रों पर होगी। केवल उन्हीं किसानों की फसल खरीदी जाएगी जिन्होंने पंजीकरण करा लिया है और स्लॉट बुक किया है।

स्लॉट बुकिंग क्यों है जरूरी?

किसानों को एमएसपी पर अपनी फसल बेचने में किसी भी असुविधा से बचाने के लिए स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। रबी उपार्जन नीति 2025-26 के तहत किसान अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर सकते हैं। स्लॉट बुक करने के बाद, किसान को अगले 7 दिनों के भीतर अपनी फसल विक्रय कर बिल बनवाना आवश्यक होगा।

अगर बिल की तारीख निकल जाती है, तो पोर्टल पर बिल नहीं बन पाएगा। केवल उन्हीं किसानों की उपज खरीदी जाएगी जिनके पास स्लॉट बुकिंग होगी। इसके अलावा, सभी किसानों को एफएक्यू (FAO) ग्रेड क्वालिटी का गेहूं उपार्जन केंद्रों पर लाना होगा।

कैसे करें गेहूं बिक्री के लिए स्लॉट बुकिंग?

किसानों को गेहूं बिक्री की जानकारी के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। उन्हें स्वयं एमपी ई-उपार्जन (MP E-Uparjan) पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक करना होगा। किसान अपने पंजीकृत एंड्रॉयड फोन, लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, उपार्जन केंद्र या इंटरनेट कैफे से भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया:

  • ई-उपार्जन पोर्टल (https://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx) पर जाएं।
  • होम पेज पर रबी उपार्जन 2025-26 लिंक पर क्लिक करें।
  • किसान पंजीयन सर्च (Wheat) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीयन कोड दर्ज करें, ओटीपी प्राप्त करें और इसे सत्यापित करें।
  • उपज बिक्री के लिए तहसील, उपार्जन केंद्र और तिथि चुनें।
  • स्लॉट बुक करें और सबमिट करें।
  • सफल बुकिंग के बाद प्रिंट आउट निकाल लें।

स्लॉट बुकिंग करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • स्लॉट बुकिंग प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
  • उपार्जन प्रक्रिया सोमवार से शुक्रवार तक होगी।
  • स्लॉट बुकिंग की वैधता तीन दिनों तक रहेगी।
  • किसान अपने संबंधित तहसील के किसी भी उपार्जन केंद्र पर गेहूं बेच सकते हैं।
  • स्लॉट बुकिंग के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड और जमीन के कागजात साथ रखें।

अब तक कितने किसानों ने किया पंजीकरण?

मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शर्मा के अनुसार, अब तक 2,91,000 से अधिक किसान गेहूं उपार्जन के लिए पंजीकरण कर चुके हैं। प्रदेश में इस वर्ष 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है।

गेहूं उपार्जन में लघु व सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार ने 2025 के लिए एमएसपी रेट 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।