बच्चों का खास ख्याल रखना जरूरी है. माता-पिता बच्चों की केयरिंग के लिए छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखते हैं. छोटे बच्चों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, इसलिए जरा-सा मौसम बदलने पर या किसी चीज से एलर्जी होने पर उनकी त्वचा पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं. कई बार ये दाने अपने आप ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में ये किसी बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे की स्किन पर ऐसे दाने देख रही हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. इसके कारणों के बारे में समझने की कोशिश करें या डॉक्टर से मिलकर इसके कारण और समाधान के बारे में समझें.
छोटे बच्चों की स्किन पर लाल दाने निकल जाते हैं. कई बार तो यह समस्या दो चार दिन बाद ठीक भी हो जाती है. लेकिन कई बार यह गंभीर रूप धारण कर लेती है. जो बड़ी बीमारी का संकेत दे सकती है.
गर्मी और पसीना
गर्भ से जब बच्चा बाहर आता है तो उसका शरीर गर्म रहता है. इससे उसमें ज्यादा गर्मी लगती है और पसीना आने से उनकी स्किन पर घमौरियां हो सकती हैं. जिसकी वजह से भी छोटे बच्चों की स्किन पर चकते होते हैं.
एलर्जी
कुछ बच्चों को साबुन, कपड़े, पाउडर या किसी खाने की चीज से एलर्जी हो सकती है, जिससे उनकी त्वचा पर दाने आ जाते हैं. अगर बच्चों में इस तरह की समस्या दिखे तो उसे बचाने की जरूरत है.
डायपर रैश
लंबे समय तक गीले डायपर में रहने से बच्चे की त्वचा पर लाल दाने या चकत्ते पड़ सकते हैं. रैशेज पड़ने से बच्चों में परेशानी बढ़ जाती है. बच्चा बार-बार रोने लगता है.
मच्छर या कीड़े के काटने से
छोटे बच्चों की स्किन बहुत सॉफ्ट होती है, इसलिए मच्छर या किसी अन्य कीड़े के काटने पर दाने निकल सकते हैं. अगर दाने निकल जाए तो उसे छेड़ना नहीं चाहिए. वह अपने आप ठीक हो जाएगा.
इन्फेक्शन या वायरल बुखार
खसरा, चिकनपॉक्स या कोई वायरल बुखार होने पर भी स्किन पर लाल दाने आ सकते हैं. ऐसी स्थिति होने पर घबराए नहीं. क्योंकि वायरल बुखार या संक्रमण से बच्चे का शरीर बहुत कमजोर पड़ जाता है. ऐसे में लाल चकते निकलने की संभावना बनी रहती है. अगर लाल दाने तीन दिन में कम नहीं होते तो डॉक्टर से संपर्क करें.
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘243057280704503’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);