50 ओवर भी नहीं खेल सका पाकिस्तान, टीम इंडिया को मिला 242 रनों का लक्ष्य “ • ˌ

Champions Trophy 2025, IND VS PAK लाइव :�चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम के लिए सऊद शकील ने 62 रन बनाकर अकेली अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने कप्तान मोहम्मद रिजवान (46 रन) के साथ मिलकर 104 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

ओपनर बाबर आजम (23) और इमाम-उल-हक (10) बड़ी शुरुआत देने में नाकाम रहे, जबकि लोअर मिडिल ऑर्डर भारतीय स्पिनर्स के सामने टिक नहीं पाया। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 सफलता हासिल की, वहीं 2 बल्लेबाज रनआउट हुए।

इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।��

दोनों टीमों के प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के भिड़ंत के आंकड़े

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत केवल 2 मैचों में विजयी रहा है। खास तौर पर 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।