6 गेंद में छूटे 2 कैच, हर्षित राणा पर भड़क गए हार्दिक पंड्या, फिर ऐसे निकाला पाकिस्तान पर गुस्सा “ • ˌ

6 गेंद में छूटे 2 कैच, हर्षित राणा पर भड़क गए हार्दिक पंड्या, फिर ऐसे निकाला पाकिस्तान पर गुस्सा

कैच छूटने के बाद हार्दिक को गुस्सा आ गया.Image Credit source: PTI

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत करते हुए बांग्लादेश को शिकस्त दी थी. मगर इस जीत के बावजूद टीम की फील्डिंग ने काफी निराश किया था क्योंकि तब टीम इंडिया ने 2 आसान कैच छोड़कर हैरान कर दिया था. ऐसे में उम्मीद थी कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम इस गलती को सुधारेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस बार तो सिर्फ 6 गेंदों के अंदर ही 2 कैच ड्रॉप कर दिए. टीम इंडिया की ऐसी फील्डिंग देखकर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को गुस्सा आ गया क्योंकि उनकी गेंद पर एक कैच हर्षित राणा ने छोड़ा था.

(खबर अपडेट हो रही है)