दुबई के मैदान में जसप्रीत बुमराह को मिला बड़ा सम्मान, भारत-पाक मैच से पहले दिखा गजब का नजारा “ • ˌ

दुबई के मैदान में जसप्रीत बुमराह को मिला बड़ा सम्मान, भारत-पाक मैच से पहले दिखा गजब का नजारा

दुबई के मैदान में बुमराह का सम्मान (फोटो- Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)

भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. मैच को देखने के लिए कई प्रमुख हस्तियां दुबई के मैदान में मौजूद हैं. भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी ये महामुकाबला देखने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने मैच से ठीक पहले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. जबकि उन्हें आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने सम्मानित भी किया. बुमराह ने साल 2024 का आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड सहित कुल चार अवॉर्ड जीते थे जिन्हें उन्होंने अब कलेक्ट किया.

दुबई के मैदान पर बुमराह को दिया गया सम्मान

जसप्रीत बुमराह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे. लेकिन वो भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए दुबई पहुचे हैं. इस दौरान उन्हें मैदान में आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने सम्मानित किया. वहीं बुमराह टीम इंडिया के अपने साथियों के साथ भी बातचीत करते और समय बिताते हुए नजर आए.

बुमराह ने जीते थे ये चार अवॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया था. उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आईसीसी के एक-दो नहीं बल्कि चार-चार अवॉर्ड जीत लिए थे. आईसीसी से उन्हें आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर, टेस्ट टीम ऑफ द ईयर कैप और टी-20 टीम ऑफ द ईयर कैप अवॉर्ड मिले थे. बुमराह को ये सभी अवॉर्ड दुबई में जय शाह ने प्रदान किए. इस खास पल पर बुमराह के साथ उनकी पत्नी और आईसीसी की प्रेजेंटर संजना गणेशन भी मौजूद रहीं.

बुमराह की चोट ने तोड़ा फैंस का दिल

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शनदार गेंदबाजी की थी. वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे. उन्हें बैक स्पाज्म का सामना करना पड़ा था. लेकि उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिली थी. हालांकि बाद में बुमराह को फिटनेस इश्यू के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके बाद उनकी जगह BCCI ने युवा पेसर हर्षित राणा को जगह दी थी जो कि बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ भी खेल रहे हैं.