IND vs PAK बाबर आजम की दीवानी है ये हिंदुस्तानी लड़की, पाकिस्तानी स्टार के लिए तोड़ी दीवानगी की हदें, Video “ • ˌ

IND vs PAK: बाबर आजम की दीवानी है ये हिंदुस्तानी लड़की, पाकिस्तानी स्टार के लिए तोड़ी दीवानगी की हदें, Video

बाबर आजम की दीवानी है ये हिंदुस्तानी लड़की (फोटो- PTI)

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के लिए फैंस का जोश भी काफी हाई रहता है. दोनों ही देशों के फैंस अपनी-अपनी टीम को जमकर सपोर्ट करते हैं और उनका जोश देखते ही बनता है. भारत और पाक के बीच अब दुबई में होने जा रहे मैच में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा. लेकिन हिन्दुस्तान की एक लड़की भारतीय खिलाड़ियों को छोड़कर बाबर आजम की फैन निकली. अपने पसंदीदा खिलाड़ी बाबर आजम को देखने के लिए एक भारतीय लड़की दुबई पहुंच गई. सोशल मीडिया पर इस लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

बाबर के लिए मुंबई से दुबई पहुंची

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक भारतीय लड़की बाबर आजम की तारीफ कर रही है और पाकिस्तानी स्टार को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बता रही है. बताया जा रहा है कि लड़की मुंबई की रहने वाली है और वो बाबर आजम को सपोर्ट करने के लिए मुंबई से दुबई पहंच चुकी है. बाबर के लिए उसकी दीवानगी देखते ही बन रही है.

बाबर आजम की टी-शर्ट पहनना चाहती है लड़की

बाबर की फैन गर्ल ने ये भी बताया कि वो चाहेगी कि मैच के लिए वो बाबर आजम की जर्सी पहनकर आए. जब उससे बाबर के प्रति दीवानगी ही वजह पूछी गई थी तो उसने कहा, वजह कोई होती थोड़ी ना है दीवानगी की. मैं उसे बहुत पसंद करती हूं. आगे महिला फैन ने ये भी बताया कि जब से वो क्रिकेट को पसंद कर रही है तबसे ही उन्हें बाबर आजम भी बहुत पसंद है.

बाबर अच्छा लगता है

भारतीय लड़की ने आगे कहा, ‘लेकिन मैं सिर्फ बाबर आजम को सपोर्ट करती हूं ऐसा नहीं है कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हूं बिलकुल नहीं. बाबर अच्छा लगता है लेकिन सपोर्ट इंडिया को कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि भारत ये मैच जीत जाए लेकिन मुझे बाबर अच्छा लगता है’.

छठी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ रहे हैं भारत-पाक

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक पांच मैच हुए हैं. भारत ने दो जबकि पाकिस्तान ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है. अब दोनों टीमें इस आईसीसी टूर्नामेंट में दुबई के मैदान में छठी बार आमने-सामने हो रही हैं.