
Punjab Jalandhar Firing Video : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। शादी में जश्न के दौरान फायरिंग हुई। गोली लगने से सरपंच का पति डीजे फ्लोर पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इसके बाद भी शख्स फायरिंग करता रहा।
इस घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना जालंधर देहात के गोराया थाना क्षेत्र स्थित गांव चक देशराज में घटी, जहां ग्राम पंचायत के मुखिया के घर पर शादी समारोह का जश्न चल रहा था। इस दौरान लोग डीजे फ्लोर पर डांस कर रहे थे, तभी एक शख्स ने फायरिंग की। एक गोली सरपंच के पति परमजीत सिंह को लगी, जिससे वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी जान चली गई।
इसके बाद लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दी और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस को मामले की जानकारी लगी और जांच शुरू कर दी। वीडियो में फायरिंग कर रहे शख्स की पुलिस तलाश कर रही है।