भारत से हारने पर इस बार पाकिस्तान में नहीं टूटेंगे TV, वजह है देश की दुर्दशा से जुड़ी “ • ˌ

भारत से हारने पर इस बार पाकिस्तान में नहीं टूटेंगे TV, वजह है देश की दुर्दशा से जुड़ी

दुबई में भारत-पाक मैच (Photo: Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)

भारत-पाकिस्तान का मैच में और टीवी टूटने की बात ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन, इस बार हो सकता है कि भारत से हारने पर पाकिस्तान में टीवी सेट टूटते नजर नहीं आएं. इसके पीछे की वजह पाकिस्तान के ही एक पूर्व क्रिकेटर ने बताई है. अब तक भारत से मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान में टीवी टूटने की खबरें आम थी. 90 के दशक में ऐसी घटनाएं ज्यादा हुआ करती थीं, जिसमें बदलते वक्त के साथ थोड़ी कमी देखने को मिली. लेकिन, पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रहे बासिल अली का कहना है कि इस बार भारत से हारने पर पाकिस्तान में टीवी टूटने की घटनाएं नहीं होंगी.

भारत से हारने पर पाकिस्तान में नहीं टूटेंगे TV- बासित अली

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में होना है. दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले वनडे में भारत की जीत का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड रहा है. इस शानदार रिकॉर्ड के बीच बासिल अली ने बयान दिया है कि भारत से अगर एकतरफा भी हार मिलती है तो भी इस बार पाकिस्तान में टीवी नहीं टूटेंगे. ऐसा नहीं होने के पीछे की वजह उन्होंने देश की दुर्दशा, वहां के ताजा हालात को बताया है.
बासित अली ने कहा है कि पाकिस्तान की आर्थिक व्यवस्था इतनी चरमराई हुई है कि इस बार लोग टीवी नहीं तोड़ेंगे.

पाकिस्तान के लिए 69 मैच खेल चुके हैं बासित अली

बासित अली ने पाकिस्तान के लिए 1993 में डेब्यू किया था. उन्होंने 19 टेस्ट और 50 वनडे खेले हैं, जिसमें 2 शतक के साथ 2000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं. बासित अली अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वो अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं.

ये भी पढ़ें

भारत-पाक मैच को लेकर रोमांच हाई

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेटरों की अपनी-अपनी राय है. पाकिस्तान के ही शोएब अख्तर का कहना है कि भारत पाकिस्तान को ठीक-ठाक मारेगा. वहीं मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान को दुबई में भारत के खिलाफ फेवरेट बताया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारत-पाकिस्तान की टक्कर को क्रिकेट से बढ़कर बताया है. उन्होंने कहा कि वो दुनिया भर के लोगों के लिए एक बड़ा इवेंट होता है, जिसमें कौन सी टीम जीतेगी कहा नहीं जा सकता.