24 छक्के, 440 रन खूब बरसे युवराज-पठान और बिन्नी, सचिन की टीम ने तूफानी मुकाबले में मारा मैदान “ • ˌ

24 छक्के, 440 रन... खूब बरसे युवराज-पठान और बिन्नी, सचिन की टीम ने तूफानी मुकाबले में मारा मैदान

IML 2025 में भारत ने श्रीलंका को हराया. (Photo: PTI)

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें 6 देशों के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसका पहला मैच शनिवार 22 फरवरी को इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेला गया. इस दौरान एक बेहद ही रोमांचक और तूफानी मुकाबला देखने मिला. पूरे मैच में 24 छक्के और 40 चौके लगे, वहीं कुल 440 रन बने. दरअसल, संगाकारा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. इसके बाद इंडिया मास्टर्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन ठोक डाले. इसके जवाब में श्रीलंका मास्टर्स ने भी 218 रन बना दिए. इस तरह सचिन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में कुमार संगाकारा की नेतृत्व वाली श्रीलंका को 4 रनों से हराया.

युवराज, पठान और बिन्नी ने मचाया कोहराम

IML 2025 के ओपनिंग मुकाबले में सचिन की टीम इंडिया मास्टर्स को पहले बैटिंग करने का मौका मिला था. इस दौरान युवराज सिंह, यूसुफ पठान और स्टुअर्ट बिन्नी ने बल्ले से कोहराम मचा दिया. तीनों में मिलकर 15 छक्के लगाए. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर के रूप में 26 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बिन्नी ने मोर्चा संभाला और महज 31 गेंद में 219 के स्ट्राइक रेट से 68 रन ठोक दिए.

इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. गुरकीरत मान ने भी उनका भरपूर साथ दिया और 32 गेंद में 44 रन बनाए. वहीं इन दोनों के आउट होने पर युवराज सिंह और यूसुफ पठान श्रीलंकाई गेंदबाजों पर बरस पड़े. युवराज ने जहां 22 गेंद में 2 छक्कों की मदद 31 रन बनाए. वहीं यूसुफ ने महज 22 गेंद में 7 छक्कों की मदद से 56 रन ठोक दिए. उनका स्ट्राइक रेट 254 रन का रहा. इस तरह भारत ने बोर्ड पर 222 रन लगा दिए.

खबर अपडेट हो रही है….