
बेटे से हार गए द्रविड़ (फोटो- Anthony Devlin/PA Images via Getty Images)
एक तरफ पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस और क्रिकेट दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी का लुत्फ़ ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ अपने छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. बाप-बेटे की ये जोड़ी एक ही टीम के लिए मैदान में उतरी थी. लेकिन एक ओर जहां अन्वय ने शानदार फिफ्टी लगाई तो वहीं राहुल द्रविड़ फ्लॉप रहे. उनके बल्ले से रन नहीं निकले. क्रिकेट के मैदान पर राहुल अपने बेटे से पीछे रह गए.
द्रविड़ ने बनाए सिर्फ 10 रन, बेटे ने ठोकी फिफ्टी
शनिवार को राहुल द्रविड़ और उनके बेटे ने क्लब क्रिकेट खेला. पिता-पुत्र की जोड़ी एक ही टीम के लिए मैदान में नजर आई. थर्ड डिवीजन के एक क्लब मैच में राहुल द्रविड़ ने आठ गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 10 रन बनाए. जबकि उनके छोटे बेटे अन्वय ने 60 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा स्वप्निल नाम के खिलाड़ी ने 50 गेंदों में ताबड़तोड़ 107 रन बनाए. उनकी पारी में 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. इसके दम पर राहुल और अन्वय की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 345 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया.
पिता की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं अन्वय
द्रविड़ की तरह ही उनके छोटे बेटे अन्वय भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. राहुल ने अपनी पहचान बतौर बल्लेबाज बनाई थी लेकिन वो विकटकीपिंग भी करते हुए नजर आते थे. अन्वय भी पिता की राह पर हैं. अन्वय पहले भी क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचा चुके हैं. 2023-24 के दौरान उन्होंने अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के दौरान पांच मैचों में चार हाफ सेंचुरी की मदद से 357 रन ठोक दिए थे. वो कर्नाटक के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. वहीं द्रविड़ के बड़े बेटे समित की बात करें तो वो एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं.
टीम इंडिया के कोच भी रह चुके हैं द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट, 311 वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 24 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच भी रह चुके हैं. उनकी कोचिंग में भारत ने साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था. लेकिन दुर्भाग्यवश टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. हालांकि इसके बाद 2024 में टीम इंडिया ने उनकी ही कोचिंग में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था.