
सुनील गावस्कर ने बताया कि क्यों विराट कोहली एक ही तरह से आउट हो रहे हैं. (फोटो- PTI)
भारत और पाकिस्तान के बीच जब दुबई में 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जाएगा तो सबसे ज्यादा ध्यान विराट कोहली पर टिका होगा. कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बरसता है लेकिन उनका हालिया फॉर्म उनके साथ नहीं है. इसे देखते हुए विराट कोहली को महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने खास सलाह दी है. पूर्व कप्तान गावस्कर ने विराट को अपने खेल में सुधार करने के लिए कहा है और बताया कि आखिर क्यों उन्हें बार-बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गावस्कर ने कोहली को दी खास सलाह
भारत और पाकिस्तान के मैच से ठीक पहले सुनील गावस्कर ने कोहली की बड़ी कमजोरी पर बात की. पूर्व क्रिकेटर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, ‘उनके (विराट) बल्ले का फेस खुला हुआ रहता है. ये ही परेशानी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी हो रही थी. बल्ले का फेस खुला रहने के दौरान कोहली कवर में खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें परेशानी हो रही है. उन्हें इस पर ध्यान देने की जरूरत है’.
गावस्कर बोले- चिंता का विषय है
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली फ्लॉप रहे थे. वो स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर आउट होकर चलते बने थे. उन्होंने रिशाद की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर शॉट खेला था जिसे सौम्य सरकार ने लपक लिया था. 22 रन पर कोहली की पारी का अंत हो गया था. विराट के इस तरह आउट होने पर गावस्कर ने कहा, ‘रिशाद की उस गेंद ने टर्न लिया था और उस पर भी विराट के बैट का मुंह खुला हुआ था’. सुनील गावस्कर ने विराट को इसे लेकर सख्ती बरतने और लगाम कसने को कहा है. पूर्व क्रिकेटर ने इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, ‘उनका बार-बार एक ही तरह की बॉलिंग पर आउट होना चिंताजनक है’.
इंग्लैंड के खिलाफ भी स्पिन के जाल में फंसे थे कोहली
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले भारत और इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. कोहली ने चोटिल होने के चलते पहला वनडे मिस किया था. लेकिन बाद के दोनों वनडे खेल थे. हालांकि दोनों ही मैचों में उन्हें इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशीद ने अपने जाल में फंसा लिया था. आखिरी वनडे में कोहली ने हाफ सेंचुरी जरूर लगाई थी लेकिन फिर आदिल की गेंद पर वो विकेट गंवा बैठे थे.