Ben Duckett Century ऑस्ट्रेलिया के पीछे पड़ा इंग्लैंड का बल्लेबाज, 5 महीने में दूसरी बार जमाया शतक “ • ˌ

Ben Duckett Century: ऑस्ट्रेलिया के पीछे पड़ा इंग्लैंड का बल्लेबाज, 5 महीने में दूसरी बार जमाया शतक

Ben Duckett Century PtiImage Credit source: PTI

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच से शुरू हुआ शतकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार चौथे मैच में एक शतक देखने को मिला है. इस बार ये कमाल किया है इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बेन डकेट ने. ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के पहले मैच में डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 95 गेंदों में शतक जमा दिया. इसके साथ ही बाकी बल्लेबाजों की तरह बेन डकेट ने भी अपने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में शतक जमा दिया.

कराची और दुबई के बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में एक शानदार शतक देखने को मिल गया. ग्रुप बी के इस दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की ओर से उसके धाकड़ ओपनर डकेट ने ये कमाल किया. शुरुआती 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज डकेट ने जो रूट के साथ मिलकर पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर शतक

जो रूट तो अर्धशतक जमाकर पवेलियन लौट गए लेकिन बेन डकेट ने अपना हमला जारी रखा और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में अनुभव की कमी का पूरा फायदा उठाया. अपना 20वां वनडे मैच खेल रहे डकेट ने 32वें ओवर में लगातार 2 चौके लगाकर 95 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया. डकेट के वनडे करियर का ये तीसरा शतक है.

मगर सबसे खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका ये दूसरा शतक है, वो भी सिर्फ 5 महीनों के अंदर. इससे पहले डकेट ने 29 सितंबर 2024 को ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 107 रन की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया से डकेट को इतना लगाव है कि वनडे में 50 से ज्यादा रन वाली 9 पारियों में से 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आए हैं.

(खबर अपडेट हो रही है)