
रोहित और विराट में लगी खास रेस
टीम इंडिया जब पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई के मैदान में उतरेगी तो भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच नंबर 1 बनने की लड़ाई जारी रहेगी. दरअसल ICC के वनडे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ये दोनों ही बल्लेबाज सबसे आगे हैं. रोहित शर्मा पहले स्थान पर बने हुए हैं. जबकि विराट उनसे कुछ रन ही दूर हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं. आइए पाक के खिलाफ आपको दोनों दिग्गजों के आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के आंकड़े दिखाते हैं.
पाक के खिलाफ ICC वनडे टूर्नामेंट में रोहित के सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कुल 350 रन बनाए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मैचों में उन्होंने 36 की औसत से 109 रन बनाए हैं. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है. जबकि वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने पाक के खिलाफ तीन मैचों में एक शतक और एक हाफ सेंचुरी के जरिए 80 से ज्यादा के औसत से 241 रन बनाए. रोहित शर्मा चाहेंगे कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ज्यादा से ज्यादा रन बनाए और इस रिकॉर्ड को बरकरार रखें.
रोहित से आगे निकलने से 18 रन दूर हैं विराट
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगलता है. आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में वो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. विराट कोहली के नाम अभी 333 रन दर्ज है. विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक चार मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से कुल 124 रन आए. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है. उनका औसत 62 का है. इसके अलावा विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में भी चार मैचों में हिस्सा लिया है. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक के जरिए 209 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 52 से ज्यादा का रहा.
नंबर 1 की रेस में कौन निलेगा आगे?
विराट कोहली को रोहित से आगे निकलने के लिए 18 रनों की दरकार है. हालांकि ये ध्यान देने वाली बात है कि पाक के खिलाफ मैच में रोहित ओपनिंग में उतरेंगे और विराट नंबर तीन पर. अब देखना होगा कि पाक के खिलाफ नंबर 1 बनने की होड़ में कौन बाजी मारता है.