
विराट कोहली 90 मिनट पहले नेट्स पर उतरे (Photo: PTI)
कहते हैं कि अगर ठान लो तो कुछ भी मुश्किल नहीं. लगता है विराट कोहली ने भी पाकिस्तान को हराने की ठान ली है. इसका पता मुकाबले से पहले उनके हाव-भाव से चल रहा है. विराट कोहली पाकिस्तानी टीम की पिटाई करने को लेकर बेताब दिखे. उस बेताबी का ही नतीजा रहा कि वो अपनी टीम के बाकी सारे खिलाड़ियों से 90 मिनट पहले प्रैक्टिस करने नेट्स पर पहुंच गए और बल्लेबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया.
90 मिनट पहले नेट्स पर उतरे, UAE के गेंदबाजों को खेला
टीम के सपोर्ट स्टाफ के दो लोगों के साथ एक वैन के जरिए विराट दुबई के स्टेडियम पहुंचे, जहां के नेट्स पर उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास करना शुरू किया. विराट कोहली ने इस दौरान UAE के ही लोकल गेंदबाजों को नेट्स पर खेला. विराट कोहली अक्सर ये कहते हैं कि भारत को मैच जिताकर उन्हें मोटिवेशन मिलता है. वो हमेशा यही सोचते हैं कि कैसे अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं. विराट कोहली की उसी सोच की झलक दुबई में उनकी प्रैक्टिस में नजर आई, जहां वो साथी खिलाड़ियों से डेढ़ घंटे पहले नेट्स पर उतरे दिखे.
ये भी पढ़ें
Virat Kohli arrived 3 hours prior to the scheduled practice time.
– He called some of the top UAE bowlers to practice against. (Vibhu Bhola). pic.twitter.com/KhTgNijTMT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 22, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ अलग ही नजर आते हैं विराट
विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ खेले चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 22 रन से ज्यादा नहीं बना सके थे. लेकिन, इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान को सामने देखकर उनके खेलने का अंदाज और मिजाज बदल जाता है. यही वजह है कि ICC वनडे मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वो दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 55 से ज्यादा की औसत से 333 रन अब तक पाकिस्तान के खिलाफ ICC वनडे मैचों में बनाए हैं.