
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत और श्रीलंका का मुकाबला. (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है. भारतीय फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें इससे पहले क्रिकेट में एक और बड़ा घमासान होने वाला है. इस घमासान में भारत की ओर से दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से बल्ले के साथ मैदान में कदम रखने वाले हैं. दरअसल, आज यानि शनिवार 22 फरवरी से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरुआत हो रही है. इसका ओपनर मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. मुकाबले में सचिन टीम इंडिया और कुमार संगाकारा श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
मुंबई में होगी भारत-श्रीलंका की भिड़ंत
इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स की भिड़ंत नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में शाम 7.30 बजे से होगी. इस मैच में दोनों देशों के कई दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से खेलते हुए नजर आएंगे. भारत की ओर से सचिन के अलावा धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह, सुरेश रैना और यूसुफ पठान दोबारा साथ इस मैच में खेलने वाले हैं. वहीं इरफान पठान और अंबाती रायुडू भी श्रीलंका मास्टर्स को चुनौती देंगे. दूसरी ओर श्रीलंका मास्टर्स की ओर से कुमार संगाकारा, उपुल थरंगा और सुरंगा लकमल जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे.
कहां देखें मैच?
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. फैंस इसे जियोहॉटस्टार, कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी+एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर देख सकते हैं.
इंडियन मास्टर्स का स्क्वॉड:
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायुडू, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम और विनय कुमार.
श्रीलंका मास्टर्स का स्क्वॉड:
कुमार संगाकारा, लहिरा थिरिमाने, उपुल थरंगा, असेला गुनारत्ने, अशन प्रियंजन, चिंतका जयासिंघे, चतुरंगा डी सिल्वा, दिरुवान परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरु उडाना, रोमेश कालूवितरणा, सीकुगे प्रसन्ना, धमिका प्रसाद, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल.
IML में 6 टीमें लेंगी हिस्सा
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत और श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे. 22 फरवरी से 16 मार्च के बीच 3 वेन्यू नवी मुंबई , वडोदरा और रायपुर में 18 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के पहले 5 मुकाबले नवी मुंबई, फिर अगले 6 मैच राजकोट और सेमीफाइनल और फाइनल समेत बचे हुए 7 मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे. इस दौरान सभी टीमें ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से 1-1 मैच खेलेंगी. फिर टॉप-4 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी, जिनकी भिड़ंत 13 और 14 मार्च को होगी. वहीं 16 मार्च को खिताबी मुकाबला होगा.