
चैंपियंस ट्रॉफी में कराची की काली बिल्ली बनी चर्चा का विषय. (Photo: X)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. अफगानिस्तान की पारी के दौरान एक काली बिल्ली ने अचानक मैदान में एंट्री मारी और पिच की तरफ जा पहुंची, जिसकी वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. हालांकि, थोड़ी ही देर में वह भाग गई. लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब कराची की इस काली बिल्ली ने खेल में खलल डाला हो. इससे पहले वो ट्राई नेशन सीरीज के दौरान दिखी थी. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट के ओपनर मुकाबले में भी इस बिल्ली ने मैदान में दस्तक दी थी. अब तीसरी बार यह घटना घटी है. इससे ये काली बिल्ली चैंपियंस ट्रॉफी में फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है.
अफगानिस्तान ने गंवाया विकेट
काली बिल्ली को कई लोग अपशकुन मानते हैं और इसका असर मैच में भी देखने को मिला है. पहली बार बिल्ली ने 15वें ओवर के दौरान बाउंड्री लाइन पर दिखी थी. इसके तुरंत बाद अफगानिस्तान ने अपना चौथा विकेट खो दिया. इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान जब यह बिल्ली मैदान पर आई थी तब पाकिस्तानी टीम ने विकेट गंवा दिया था. यही हाल अफगानिस्तान के मैच में हुआ.
Whenever this Black Cat appears during a team’s batting, they lose. (Sample size: 1)
Afghanistan are in 4 down on 50 now. https://t.co/VftUgFhb01 pic.twitter.com/SIFneg2lfU
— Silly Point (@FarziCricketer) February 21, 2025
पॉलक ने बिल्ली को लेकर क्या कहा?
मैच के बाद भी काली बिल्ली चर्चा छाई रही और उसके बारे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी चर्चा की. इसे लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर शॉन पॉलक से पूछा गया. तब उन्होंने कहा ‘बिल्ली को देखकर ऐसा लगा जैसे वो शोएब अख्तर स्विंगिंग यॉर्कर पर आउट हो गई है.’ उन्होंने आगे कहा कि काली बिल्ली को लेकर कई लोगों का मानना है कि वो लक के लिए खराब होती है.
पॉलक ने क्रिकेट मैच में जानवर की एंट्री की कई घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इससे पहले वो SA20 में कुत्ते को मैदान पर घुसते देख चुके हैं. वहीं श्रीलंका में एक बड़ा सांप निकल गया था. पॉलक ने बताया कि एक बार बर्मिंघम उनके खेलने के दौरान एक लोमड़ी मैदान पर आ गई थी.
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया
साउथ अफ्रीका ने कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए पहले बैटिंग की थी. उसने अफगानी टीम के सामने 316 रनों लक्ष्य रखा था. इसका पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 208 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह साउथ अफ्रीका ने मुकाबले को 107 रनों से अपने नाम किया और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत की.