SA vs AFG साउथ अफ्रीका ने तो धो डाला, रिकल्टन के शतक और रबाडा की रफ्तार से अफगानिस्तान पस्त “ • ˌ

SA vs AFG: साउथ अफ्रीका ने तो धो डाला, रिकल्टन के शतक और रबाडा की रफ्तार से अफगानिस्तान पस्त

रायन रिकल्टन ने करियर का पहला शतक जमाया और फिर रबाडा ने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया.Image Credit source: PTI & Getty

न्यूजीलैंड और भारत के बाद अब साउथ अफ्रीका ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सफर का धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. कराची में खेले गए टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बड़ी आसानी से हराते हुए 107 रन से बड़ी जीत दर्ज की. रायन रिकल्टन के यादगार पहले शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने 315 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी समेत साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को सिर्फ 208 रन पर ढेर कर दिया.

शुक्रवार 21 फरवरी को इस टूर्नामेंट में ग्रुप-बी का ये पहला ही मैच था. साथ ही पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही अफगानिस्तान का भी इस टूर्नामेंट के इतिहास में डेब्यू मैच ही था. दोनों टीमों के हालिया इतिहास को देखते हुए इस मुकाबले के बेहद रोमांचक और कड़ा होने की उम्मीद की जा रही थी. कुछ ही महीनों पहले अफगानिस्तान ने एक वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को ढेर कर दिया था. वहीं उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों के बीच बेहद करीबी मैच हुआ था, जिसे साउथ अफ्रीका ने जीता था. मगर इस बार दोनों की ये टक्कर एकतरफा साबित हुई.

अफगानिस्तान ने हालांकि शुरुआत अच्छी की थी और साउथ अफ्रीका के ओपनर टोनी डि जोर्जी को जल्दी ही पवेलियन लौटा दिया था लेकिन रिकल्टन ने कप्तान बावुमा के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी हुई, जिसमें पहले रिकल्टन और फिर बावुमा ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. जल्द ही रिकल्टन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी पूरा कर लिया. वो 103 रन बनाकर आउट हुए. मगर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का हमला जारी रहा और रासी वैन डर डुसैं ने भी तेजी से फिफ्टी जमाई, जबकि एडन मार्करम ने सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 52 रन कूटकर टीम को 315 रन के दमदार स्कोर तक पहुंचाया.

बल्लेबाजों के बाद बारी साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की थी, जिन्होंने पावरप्ले में ही अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. लुंगी एनगिडी ने चौथे ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को और रबाडा ने 10वें ओवर में इब्राहिम जादरान को पवेलियन लौटा दिया था. अगले 5 ओवर के अंदर अफगानिस्तान ने कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी और सेदिकुल्लाह अटल के विकेट भी गंवा दिए, जबकि स्कोर सिर्फ 50 रन तक ही पहुंच पाया था.

(खबर अपडेट हो रही है)