Video अफगानिस्तानी सुपरमैन ग्लेन फिलिप्स के बाद इस खिलाड़ी ने लपका हैरतअंगेज कैच “ • ˌ

Video: अफगानिस्तानी सुपरमैन... ग्लेन फिलिप्स के बाद इस खिलाड़ी ने लपका हैरतअंगेज कैच

रहमत शाह ने बाउंड्री के पास एक शानदार कैच लपकाImage Credit source: Screenshot/JioHotstar

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक 3 मैच ही हो पाए हैं लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत में ही कुछ कमाल के नजारे देखने को मिले हैं. एक तरफ तो बल्लेबाजों ने शतक की झड़ी लगाई हुई है, वहीं फील्डिंग के मोर्चे पर भी कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने सबसे चौंकाने वाला कैच लेकर हर किसी का दिल जीत लिया. फिलिप्स के बाद अब अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने भी अपनी फील्डिंग से महफिल लूट ली है. ये खिलाड़ी हैं रहमत शाह, जिन्होंने बाउंड्री के पास अपना सुपरमैन अंदाज दिखाकर जबरदस्त कैच लपक लिया.

रहमत शाह का ये कमाल देखने को मिला साउथ अफ्रीका के खिलाफ कराची में, जहां शुक्रवार 21 फरवरी को दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और उसके लिए पहले ही रायन रिकल्टन एक शानदार शतक जमा चुके थे. उनके अलावा अन्य बल्लेबाज भी दमदार अर्धशतक जमाकर टीम को 300 रनों के करीब पहुंचा चुके थे. ऐसे में आखिरी ओवर्स में डेविड मिलर क्रीज पर थे और सब जानते हैं कि डेथ ओवर्स में मिलर अपने बल्ले से कैसी तबाही मचा सकते हैं. मगर इस बार मिलर ऐसा कुछ नहीं कर पाए और इसकी वजह बने रहमत शाह.

रहमत शाह बन गए सुपरमैन

ये बात है 48वें ओवर की जब साउथ अफ्रीकी टीम बैटिंग कर रही थी. क्रीज पर एडन मार्करम और डेविड मिलर थे और 50 रन की साझेदारी कर चुके थे. स्कोर 298 रन था. पारी में सिर्फ 13 गेंदें बाकी थी. मिलर यहां से बड़े शॉट्स लगाकर टीम को 325 तक पहुंचा सकते थे. फजलहक फारूकी के इस ओवर की आखिरी गेंद पर मिलर ने बिल्कुल यही कोशिश की और पॉइंट-कवर्स के ऊपर से शॉट खेलकर बाउंड्री हासिल करने की कोशिश की.

गेंद बाउंड्री को पार करती हुई दिख रही थी कि तभी वहां डीप कवर्स से दौड़ते हुए रहमत शाह पहुंचे और आखिरी वक्त पर हवा में उछल गए. रहमत ने बाउंड्री कुशन से बस कुछ इंच पहले ही डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया और एक हाथ से ही कैच करते हुए मिलर समेत हर एक शख्स को चौंका दिया. इस कैच ने मिलर की पारी का वहीं अंत कर दिया और वो 18 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

साउथ अफ्रीका ने बनाए 315 रन

हालांकि साउथ अफ्रीका ने फिर भी 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन का दमदार स्कोर खड़ा कर ही लिया. इसमें ओपनर रिकल्टन की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया. उन्होंने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्ब बावुमा (58), रासी वैन डर डुसैं (52) और एडन मार्करम (52 नाबाद) ने भी दमदार अर्धशतक जमाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया.